सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Syria Civil War Situation News India Midnight Advisory Over Grave Situation In Syria, Leave At The Earliest

Syria Row: सीरिया के गंभीर हालात पर भारत चिंतित, देर रात जारी की एडवाइजारी; कहा- जल्द से जल्द वहां से निकलें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्वेता महतो Updated Sat, 07 Dec 2024 08:28 AM IST
सार

विदेश मंत्रालय ने सीरिया में वर्तमान में सभी भारतीयों से दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की अपील की है। इसके अलावा सलाह दी गई है कि जो लोग वहां से निकल सकते हैं, वे जल्द से जल्द उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों के जरिए सीरिया छोड़ दें।

विज्ञापन
Syria Civil War Situation News India Midnight Advisory Over Grave Situation In Syria, Leave At The Earliest
रंधीर जयसवाल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीरिया में बिगड़ते हालात से चिंतित भारत सरकार ने सभी भारतीय नागरिकों के लिए देर रात एक एडवाइजरी जारी की। इसमें सलाह दी गई है कि वे अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा करने से पूरी तरह बचें। एडवाइजरी में आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी साझा की गई है। विदेश मंत्रालय ने सीरिया में वर्तमान में सभी भारतीयों से दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की अपील की है। इसके अलावा सलाह दी गई है कि जो लोग वहां से निकल सकते हैं, वे जल्द से जल्द उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों के जरिए सीरिया छोड़ दें। जो लोग ऐसा नहीं कर सकते, वे अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और कम से कम अपने घरों से बाहर निकलें।
Trending Videos




विदेश मंत्रालय ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
दमासकस के लिए विदेश मंत्रालय ने आपातकालीन हेल्पलाइन +963 993385973 नंबर जारी किया है। इस नंबर का इस्तेमाल व्हाट्सएप पर भी किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने एक आपातकालीन ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in. भी जारी की। एडवाइजरी में बताया गया कि स्टाफ से संपर्क होने पर अपडेट साझा किया जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पतन होने की कगार पर बशर अल असद की सरकार
राजनीतिक उथल-पुथल के बीच रूस और ईरान समर्थित बशर अल-असद शासन विद्रोही समूहों से घिर गया। इन समूहों को तुर्किये का समर्थन प्राप्त है। राष्ट्रपति बसर अल असद को सत्ता से बाहर करने के लिए विद्रोही ताकतों ने पिछले सप्ताह पूरे सीरिया में हमला किया। विद्रोही समूहों का आक्रमण इतना तेज है कि सीरिया का दूसरा शहर अलेप्पो और हमा पहले ही राष्ट्रपति के नियंत्रण से बाहर हो चुका है। 2011 के गृह युद्ध के बाद पहली बार सीरिया में ऐसा हमला हुआ। 

बसर अल असद की सरकार सीरिया में पिछले पांच दशक से सत्ता में है और पहली बार उनकी सरकार पतन होने की कगार पर है। अगर विद्रोहियों ने सीरिया के प्रमुख शहर होम्स पर कब्जा कर लिया तो इससे राजधानी दमिश्क में सत्ता की सीट भूमध्यसागरीय तट से कट जाएगी। दरअसल, इसे बसर अल असद का प्रमुख गढ़ माना जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed