{"_id":"652bbffd4228200d120590ff","slug":"india-pakistan-match-religious-slogans-raise-tamilnadu-bjp-annamalai-target-udayanidhi-stalin-2023-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tamil Nadu: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में धार्मिक नारे लगने पर बढ़ा विवाद, उदयनिधि स्टालिन से भिड़े अन्नामलाई","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Tamil Nadu: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में धार्मिक नारे लगने पर बढ़ा विवाद, उदयनिधि स्टालिन से भिड़े अन्नामलाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: नितिन गौतम
Updated Sun, 15 Oct 2023 04:06 PM IST
विज्ञापन
सार
तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने उदयनिधि स्टालिन को जवाब दिया है। अन्नामलाई ने कहा है कि स्टालिन सिर्फ सनातन धर्म की ही आलोचना क्यों कर रहे हैं?

के अन्नामलाई और उदयनिधि स्टालिन
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए मैच में दर्शकों द्वारा धार्मिक नारे लगाने का विवाद बढ़ता दिख रहा है। दरअसल तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने मैच के दौरान धार्मिक नारे लगाए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी और इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। अब तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने उदयनिधि स्टालिन को जवाब दिया है। अन्नामलाई ने कहा है कि स्टालिन सिर्फ सनातन धर्म की ही आलोचना क्यों कर रहे हैं?
के अन्नामलाई ने दिया स्टालिन को जवाब
के अन्नामलाई से जब उदयनिधि स्टालिन के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'खेल को खेल की तरह देखा जाना चाहिए, इस बात से उदयनिधि स्टालिन का कोई लेना-देना नहीं है। आखिर उदयनिधि स्टालिन सिर्फ सनातन धर्म की ही आलोचना क्यों कर रहे हैं।' बता दें कि शनिवार को अहमदाबाद में खेले गए भारत पाकिस्तान मैच में दर्शकों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने 'जय श्री राम' के नारे लगाए।
उदयनिधि स्टालिन ने जताई थी नाराजगी
तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने इसे लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि 'भारत अपनी मेहमान-नवाजी और खेल भावना के लिए जाना जाता है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। खेल लोगों को जोड़ने वाली ताकत होना चाहिए। इसे नफरत का औजार बनाना पूरी तरह से निंदनीय है।'
बता दें कि उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए एक बयान को लेकर पहले भी खूब हंगामा हो चुका है। उदयनिधि स्टालिन ने अपने उस बयान में सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से की थी, जिस पर सनातन के अनुयायियों ने आपत्ति जताई थी। भाजपा ने भी इसे लेकर उदयनिधि स्टालिन पर तीखा हमला बोला था।

Trending Videos
के अन्नामलाई ने दिया स्टालिन को जवाब
के अन्नामलाई से जब उदयनिधि स्टालिन के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'खेल को खेल की तरह देखा जाना चाहिए, इस बात से उदयनिधि स्टालिन का कोई लेना-देना नहीं है। आखिर उदयनिधि स्टालिन सिर्फ सनातन धर्म की ही आलोचना क्यों कर रहे हैं।' बता दें कि शनिवार को अहमदाबाद में खेले गए भारत पाकिस्तान मैच में दर्शकों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने 'जय श्री राम' के नारे लगाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उदयनिधि स्टालिन ने जताई थी नाराजगी
तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने इसे लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि 'भारत अपनी मेहमान-नवाजी और खेल भावना के लिए जाना जाता है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। खेल लोगों को जोड़ने वाली ताकत होना चाहिए। इसे नफरत का औजार बनाना पूरी तरह से निंदनीय है।'
India is renowned for its sportsmanship and hospitality. However, the treatment meted out to Pakistan players at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad is unacceptable and a new low. Sports should be a unifying force between countries, fostering true brotherhood. Using it as a tool… pic.twitter.com/MJnPJsERyK
— Udhay (@Udhaystalin) October 14, 2023
बता दें कि उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए एक बयान को लेकर पहले भी खूब हंगामा हो चुका है। उदयनिधि स्टालिन ने अपने उस बयान में सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से की थी, जिस पर सनातन के अनुयायियों ने आपत्ति जताई थी। भाजपा ने भी इसे लेकर उदयनिधि स्टालिन पर तीखा हमला बोला था।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन