{"_id":"689f4e90d58b1696d70bd575","slug":"india-s-public-discourse-today-shaped-by-rss-ideology-bjp-on-congress-criticism-of-pm-2025-08-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Politics: 'आरएसएस की विचारधारा से आज का जनमत आकार ले रहा', पीएम मोदी की आलोचना पर भाजपा का कांग्रेस पर हमला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Politics: 'आरएसएस की विचारधारा से आज का जनमत आकार ले रहा', पीएम मोदी की आलोचना पर भाजपा का कांग्रेस पर हमला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Fri, 15 Aug 2025 08:43 PM IST
विज्ञापन
सार
पीएम मोदी ने लाल किले की प्रचीर से आरएसएस की तारीफ की है। जिसके बाद से विपक्ष उनपर लगातार हमलावर है। जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि यह आरएसएस को खुश करने का प्रयास है, खासकर पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन से पहले के राजनीतिक माहौल में।वहीं अब भाजपा की तरफ से इस पर पलटवार किया गया है।

अमित मालवीय और जयराम रमेश
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के भाषण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की सराहना पर कांग्रेस की आलोचना को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने खारिज कर दिया है। भाजपा का कहना है कि आज भारत का जनमत और सार्वजनिक विमर्श आरएसएस की विचारधारा से ही आकार ले रहा है।
यह भी पढ़ें - PM On RSS: संघ के 100 साल... पहली बार लाल किले से आरएसएस का जिक्र; पीएम ने कहा- दुनिया का सबसे बड़ा NGO, देश..
अमित मालवीय ने नेहरू के निमंत्रण को दिलाया याद
भाजपा के आईटी विभाग प्रमुख अमित मालवीय ने याद दिलाया कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 1963 में आरएसएस को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का निमंत्रण दिया था और इसे देशभक्तों का संगठन कहा था। अमित मालवीय ने कहा, 'जब आरएसएस अपने 100 वर्ष पूरे कर रहा है, तब प्रधानमंत्री का लाल किले से इसका उल्लेख करना बिल्कुल उचित है।'
'आज का भारत आरएसएस की विचारधारा से प्रभावित'
अमित मालवीय ने आगे कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, 'आज का भारत आरएसएस की विचारधारा से प्रभावित है, जबकि कांग्रेस न केवल समय की सच्चाई से बल्कि नेहरू की सोच से भी कट चुकी है।' बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में आरएसएस की 100 साल की यात्रा को 'गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक' बताया और इसे 'दुनिया का शायद सबसे बड़ा एनजीओ' कहा। उन्होंने संगठन के सभी स्वयंसेवकों की देश सेवा के लिए सराहना की।
यह भी पढ़ें - Amit Shah: गृहमंत्री बोले, दुश्मनों पर लक्षित हमले करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा मिशन सुदर्शन चक्र
कांग्रेस और माकपा ने की पीएम मोदी की आलोचना
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी के बयान को 'चिंताजनक' बताते हुए कहा कि यह संवैधानिक और धर्मनिरपेक्ष गणराज्य की भावना के खिलाफ है। वहीं, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने भी पीएम मोदी के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आरएसएस की प्रशंसा करना 'गंभीर रूप से खेदजनक' है और यह संगठन 'संदिग्ध ऐतिहासिक रिकॉर्ड' वाला है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी लंबे समय तक आरएसएस के 'प्रचारक' रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी जैसे बड़े भाजपा नेता भी अलग-अलग समय में आरएसएस से जुड़े रहे हैं। आरएसएस की स्थापना 1925 में हुई थी और संगठन के कई कार्यकर्ता भाजपा में महत्वपूर्ण पदों पर काम करते हैं।

Trending Videos
यह भी पढ़ें - PM On RSS: संघ के 100 साल... पहली बार लाल किले से आरएसएस का जिक्र; पीएम ने कहा- दुनिया का सबसे बड़ा NGO, देश..
विज्ञापन
विज्ञापन
अमित मालवीय ने नेहरू के निमंत्रण को दिलाया याद
भाजपा के आईटी विभाग प्रमुख अमित मालवीय ने याद दिलाया कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 1963 में आरएसएस को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का निमंत्रण दिया था और इसे देशभक्तों का संगठन कहा था। अमित मालवीय ने कहा, 'जब आरएसएस अपने 100 वर्ष पूरे कर रहा है, तब प्रधानमंत्री का लाल किले से इसका उल्लेख करना बिल्कुल उचित है।'
'आज का भारत आरएसएस की विचारधारा से प्रभावित'
अमित मालवीय ने आगे कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, 'आज का भारत आरएसएस की विचारधारा से प्रभावित है, जबकि कांग्रेस न केवल समय की सच्चाई से बल्कि नेहरू की सोच से भी कट चुकी है।' बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में आरएसएस की 100 साल की यात्रा को 'गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक' बताया और इसे 'दुनिया का शायद सबसे बड़ा एनजीओ' कहा। उन्होंने संगठन के सभी स्वयंसेवकों की देश सेवा के लिए सराहना की।
यह भी पढ़ें - Amit Shah: गृहमंत्री बोले, दुश्मनों पर लक्षित हमले करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा मिशन सुदर्शन चक्र
कांग्रेस और माकपा ने की पीएम मोदी की आलोचना
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी के बयान को 'चिंताजनक' बताते हुए कहा कि यह संवैधानिक और धर्मनिरपेक्ष गणराज्य की भावना के खिलाफ है। वहीं, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने भी पीएम मोदी के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आरएसएस की प्रशंसा करना 'गंभीर रूप से खेदजनक' है और यह संगठन 'संदिग्ध ऐतिहासिक रिकॉर्ड' वाला है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी लंबे समय तक आरएसएस के 'प्रचारक' रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी जैसे बड़े भाजपा नेता भी अलग-अलग समय में आरएसएस से जुड़े रहे हैं। आरएसएस की स्थापना 1925 में हुई थी और संगठन के कई कार्यकर्ता भाजपा में महत्वपूर्ण पदों पर काम करते हैं।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन