सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   India signed an agreement with the Global Biofuel Alliance, biofuel will get a new look

GBA Agreement: भारत ने ग्लोबल बायोफ्यूल एलायंस के साथ समझौते पर किया हस्ताक्षर, जैव ईंधन को मिलेगा नया रूप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देश Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 12 Oct 2024 11:03 AM IST
सार

भारत सरकार ने जैव ईंधन को एक नया स्वरूप देने के लिए ग्लोबल बायोफ्यूल एलायंस के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया है। विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारत सरकार के इस कदम से देश में जैव ईंधन को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगाा।

विज्ञापन
India signed an agreement with the Global Biofuel Alliance, biofuel will get a new look
ग्लोबल बायोफ्यूल एलायंस - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us


Trending Videos
भारत ने जैव ईंधन को नया स्वरूप देने के लिए एक अनोखी पहल की ओर अपना कदम आगे किया है।  जी 20 में कई मेजबान देशों के साथ शुरू की गई पहल ग्लोबल बायोफ्यूल एलायंस के साथ अब भारत ने समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने साझा की है। भारत सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम से अब जैव ईंधन को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस के साथ मेजबान देश समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद अब भारत में एलायंस का सचिवालय आधिकारिक रूप से स्थापित किया जाएगा। 

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
भारत सरकार द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर के बारे में जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि समझौते पर विदेश मंत्रालय के सचिव दम्मू रवि और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव पंकज जैन ने हस्ताक्षर किए, जो वर्तमान में ग्लोबल बायोफ्यूल एलायंस के अंतरिम महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 3 अक्टूबर को समझौते पर हस्ताक्षर और अनुसमर्थन को पहले ही मंजूरी दे दी थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


विदेश मंत्रालय ने आगे बताया कि यह समझौता ग्लोबल बायोफ्यूल एलायंस को भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय कर्मचारियों के संयोजन के साथ भारत में अपना सचिवालय स्थापित करने में सक्षम बनाएगा, जो इसे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा। ग्लोबल बायोफ्यूल एलायंस को भारत में अपना सचिवालय स्थापित करने में मदद करेगा, जिसमें भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों कर्मचारी शामिल होंगे।

जी20 के दौरान किया गया था लॉन्च
भारत के लिए ये समझौता जैव ईंधन को नई दिशा देने में रामबाण साबित हो सकती है। वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन को 9 सितंबर, 2023 को भारत के जी20 प्रेसीडेंसी के दौरान भारतीय प्रधान मंत्री और अर्जेंटीना, बांग्लादेश, ब्राजील, इटली, मॉरीशस, सिंगापुर, यूएई और यूएसए सहित आठ अन्य देशों के नेताओं द्वारा लॉन्च किया गया था।

क्या है GBA का उद्देश्य
बात अगर अब ग्लोबल बायोफ्यूल एलायंस के उद्देश्य की करें तो इस पहल का उद्देश्य फीडस्टॉक उपलब्धता, अनुकूल नीति ढांचे को विकसित करने और बायोमास आपूर्ति श्रृंखला में सुधार जैसी प्रमुख चुनौतियों का समाधान करके जैव ईंधन के वैश्विक उपयोग को बढ़ावा देना है। इसके अतिरिक्त, GBA जैव ईंधन उत्पादन में निवेश को आकर्षित करना चाहता है, विशेष रूप से स्वच्छ खाना पकाने के लिए, साथ ही जैव ईंधन के लिए सामान्य तकनीकी मानकों और प्रमाणपत्रों को परिभाषित करने की दिशा में भी काम कर रहा है ताकि उनके वैश्विक अपनाने को प्रोत्साहित किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed