{"_id":"6942680d3eda8735eb0deeb3","slug":"india-summons-bangladesh-high-commissioner-hindi-news-updates-yunus-govt-ensure-indian-mission-safety-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bangladesh: भारत ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को किया तलब, ढाका में भारतीय मिशन की सुरक्षा पर जताई चिंता","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bangladesh: भारत ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को किया तलब, ढाका में भारतीय मिशन की सुरक्षा पर जताई चिंता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: अस्मिता त्रिपाठी
Updated Wed, 17 Dec 2025 01:52 PM IST
सार
विदेश मंत्रालय ने बुधवार को भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हामिदुल्लाह को तलब किया और उन्हें बांग्लादेश में बिगड़ते सुरक्षा माहौल पर भारत की गहरी चिंताओं से अवगत कराया।
विज्ञापन
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विदेश मंत्रालय ने बुधवार को भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हामिदुल्लाह को तलब किया। उन्हें बांग्लादेश में बिगड़ते सुरक्षा माहौल पर भारत की गहरी चिंताओं से अवगत कराया। विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार उन्होंने बांग्लादेश के उच्चायुक्त का ध्यान विशेष रूप से कुछ चरमपंथी तत्वों की गतिविधियों की ओर ध्यान देने को कहा, जिन्होंने ढाका में भारतीय दूतावास के आसपास सुरक्षा संकट पैदा करने की योजना की घोषणा की है।
Trending Videos
भारत का बांग्लादेश साथ मैत्रीपूर्ण संबंध - विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने कहा, " भारत बांग्लादेश में हाल ही में हुई कुछ घटनाओं के संबंध में चरमपंथी तत्वों द्वारा फैलाई जा रही झूठी कहानी को पूरी तरह से खारिज करता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अंतरिम सरकार ने न तो गहन जांच की है और न ही इन घटनाओं के संबंध में भारत के साथ कोई सार्थक सबूत साझा किए हैं।" इसके आगे कहा कि भारत का बांग्लादेश के लोगों के साथ घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। हम बांग्लादेश में शांति और स्थिरता के पक्षधर हैं और हमने लगातार शांतिपूर्ण वातावरण में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी और विश्वसनीय चुनाव कराने पर जोर दिया है। विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि उसे अंतरिम सरकार से यह उम्मीद है कि वह अपने राजनयिक दायित्वों के अनुरूप बांग्लादेश में मिशनों और दूतावासों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी ।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Odisha: 'मोहम्मद मोकिम का सोनिया गांधी को लिखा पत्र भाजपा की मानसिकता से प्रेरित', OPCC प्रमुख ने साधा निशाना
एनसीपी के नेता हसनत अब्दुल्ला ने भारत विरोधी बयान दिया था
यह समन राष्ट्रीय नागरिक पार्टी (एनसीपी) के नेता हसनत अब्दुल्ला द्वारा भारत विरोधी बयानबाजी जैसी घटनाओं के मद्देनजर जारी किया गया है। अब्दुल्ला ने एक सार्वजनिक भाषण में धमकी दी थी कि यदि बांग्लादेश अस्थिर होता है तो वह सात बहनों को अलग-थलग कर देंगे और पूर्वोत्तर के अलगाववादियों को शरण देंगे। अब्दुल्ला अपने कड़े भारत विरोधी रुख के लिए जाने जाते हैं।
यह भी पढ़ें- Bondi Beach Attack: 'बी.कॉम करने के बाद ऑस्ट्रेलिया गया साजिद, पिता की मौत पर भी भारत नहीं आया', पुलिस का बयान
बांग्लादेश दूतावास में मना था विजय दिवस
इससे पहले भारत के दिल्ली स्थित बांग्लादेश दूतावास में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बांग्लादेश का विजय दिवस मनाया गया। उच्चायुक्त एम रियाज हामिदुल्लाह ने बांग्लादेश की अपने लोगों, विशेष रूप से युवा पीढ़ी की आकांक्षाओं को पूरा करने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया और देश की युवा आबादी को उजागर किया। हमीदुल्लाह ने इस बात पर जोर दिया कि बांग्लादेश और भारत के बीच पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध हैं, जिनका केंद्र बिंदु समृद्धि, शांति और क्षेत्रीय सुरक्षा है। उन्होंने दोनों देशों की परस्पर निर्भरता का उल्लेख करते हुए उनकी साझेदारी के महत्व को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा, "पूरा बांग्लादेश और हम सभी, अपने लोगों, विशेषकर युवा पीढ़ी की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी जनसंख्या में युवाओं की संख्या बहुत अधिक है। हमारा मानना है कि भारत के साथ हमारे संबंध हमारे साझा हित में हैं। हम परस्पर निर्भर हैं।. हम इस क्षेत्र में समृद्धि, शांति और सुरक्षा पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।"
इस कार्यक्रम में बांग्लादेश की संस्कृति और विरासत का प्रदर्शन किया गया और उसकी मुक्ति एवं स्वतंत्रता का जश्न मनाया गया।