{"_id":"63ac508b8d155c2ec85d7d29","slug":"indian-railways-data-breach-key-pattern-does-not-match-with-irctc-history-api","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indian Railways Data Leak: क्या IRCTC के सर्वर से लीक हुआ डाटा? रेलवे ने मीडिया में आई खबरों को किया खंडन","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Indian Railways Data Leak: क्या IRCTC के सर्वर से लीक हुआ डाटा? रेलवे ने मीडिया में आई खबरों को किया खंडन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: निर्मल कांत
Updated Wed, 28 Dec 2022 07:50 PM IST
सार
आईआरसीटीसी के बिजनेस पार्टनर्स को इस डाटा लीक की तत्काल जांच करने के लिए कहा गया है। आईआरसीटीसी ने सभी बिजनेस पार्टनर्स से तुरंत जांच करने के लिए कहा गया है।
विज्ञापन
Indian Railways
- फोटो : Istock
विज्ञापन
विस्तार
इंडियन रेलवे के तीन करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डाटा डार्क वेब पर बेचा जा रहा है। मीडिया में आ रही इस तरह की खबरों को रेलवे ने खारिज किया है। रेलवे बोर्ड ने CERT-In को रेलवे पैसेंजर्स के डाटा लीक की संभावना का अलर्ट जारी किया था। सैंपल डाटा का विश्लेषण करने पर पाया गया है कि डाटा लीक का जो सैंपल डार्कवेब पर मौजूद है। उसका पैटर्न आईआरसीटीसी के एपीआई हिस्ट्री से मैच नहीं कर रहा है। ऐसे में ये डाटा आईआरसीटीसी के सर्वर से लीक नहीं हुआ है।
Trending Videos
वहीं, आईआरसीटीसी के बिजनेस पार्टनर्स को इस डाटा लीक की तत्काल जांच करने के लिए कहा गया है। आईआरसीटीसी के सभी बिजनेस पार्टनर्स से इस बात की तुरंत जांच करने के लिए कहा गया है कि क्या उनके यहां से कोई डाटा लीक हो रहा है। उनसे सुधारात्मक उपायों और परिणामों के बारे में आईआरसीटी को अवगत कराने को कहा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन