{"_id":"68c2c51b0b4c838e4302293a","slug":"indian-railways-direct-train-from-kashmir-to-delhi-know-important-things-related-to-journey-on-this-route-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Railway: इंतजार खत्म... कश्मीर से दिल्ली तक सीधी रेल सेवा शुरू, यात्रियों के सफर से जुड़ी ये जरूरी बातें जानें","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Railway: इंतजार खत्म... कश्मीर से दिल्ली तक सीधी रेल सेवा शुरू, यात्रियों के सफर से जुड़ी ये जरूरी बातें जानें
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Thu, 11 Sep 2025 07:53 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय रेलवे देश की राजधानी से कश्मीर घाटी तक सीधी रेल सेवा की शुरुआत करने जा रही है। रेल मंत्रालय के मुताबिक यह ट्रेन 13 सितंबर से नियमित रूप से आदर्श नगर स्टेशन तक चलेगी। इस सेवा के शुरू होने से कश्मीर की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिल पाएगा।

चिनाब रेल ब्रिज (फाइल)
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पूरे देश में खूब पसंद किया जा रहा है। हाल में शुरू हुई श्रीनगर-कटरा वंदे भारत ट्रेन भी सुपरहिट साबित हो रही है। हालांकि यह ट्रेन माता वैष्णो देवी कटरा से ही चलती है। ऐसे में यात्रियों को इस ट्रेन का विस्तार दिल्ली तक किए जाने का इंतजार है।

Trending Videos
यह भी पढ़ें - Vande Bharat Train: इंदौर-भोपाल से नागपुर का सफर होगा आसान, 16 कोच के साथ चलेगी वंदे भारत, मिलेगा कंफर्म टिकट
विज्ञापन
विज्ञापन
कश्मीर घाटी से राष्ट्रीय राजधानी के बीच सीधा सफर
दिल्ली तक सीधी ट्रेन का इंतजार कर रहे कश्मीर के वासियों को भारतीय रेलवे ने खुशखबरी दी है। रेलवे ने कश्मीर घाटी और देश की राजधानी दिल्ली के बीच सीधी रेल सेवा शुरू की है। यह कोई यात्री ट्रेन नहीं, बल्कि एक पार्सल ट्रेन है जो ताजे सेब लेकर दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन कश्मीर घाटी के बडगाम से दिल्ली के आदर्श नगर स्टेशन तक चलेगी। यह सेवा उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका उद्देश्य कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ना है।
पहली पार्सल ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद एक्स पर एक पोस्ट में इस पहल की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कश्मीर के बागानों से ताजे सेब लेकर पहली पार्सल ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है। जम्मू-श्रीनगर रेल लाइन के शुरू होने के बाद यह रेलवे का एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें - Mumbai Railway Network: मुंबई उपनगरीय रेल नेटवर्क पर दो दिन में पांच मौतें, ठाणे और रायगढ़ में अलग-अलग हादसे
सफर के दौरान दिखेंगे विश्व के सबसे ऊंचे आर्च वाला चिनाब ब्रिज और केबल वाला अंजी ब्रिज...
इस रेल रूट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें विश्व का सबसे ऊंचा आर्च वाला चिनाब ब्रिज और केबल वाला अंजी ब्रिज पड़ते हैं। इसके साथ ही इस रूट पर कई लंबी-लंबी सुरंग (टनल) भी हैं, जो सफर को रोमांचक बनाती हैं। ये इंजीनियरिंग के बेजोड़ नमूने हैं और भारत की तकनीकी प्रगति का प्रतीक हैं।