{"_id":"5f9e29d48ebc3eefb700b729","slug":"indian-railways-had-postponed-many-special-and-clone-trains-running-during-pandemic","type":"story","status":"publish","title_hn":"Coronavirus: कोरोना के बीच रेलवे ने रद्द की कुछ फेस्टिवल और क्लोन ट्रेनें, जाने से पहले देखें ये लिस्ट","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Coronavirus: कोरोना के बीच रेलवे ने रद्द की कुछ फेस्टिवल और क्लोन ट्रेनें, जाने से पहले देखें ये लिस्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Tanuja Yadav
Updated Sun, 01 Nov 2020 08:51 AM IST
विज्ञापन
irctc
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
कोरोना और लॉकडाउन की वजह से पहली बार देश में रेलवे की गति रुकी थी। हालांकि श्रमिक परिवारों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए रेलवे की ओर से कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं। इसके अलावा रेलवे ने धीरे-धीरे मालगाड़ियों का संचालन भी शुरू किया गया।
Trending Videos
कोरोना के बीच त्यौहारों की रौनक को देखते हुए रेलवे ने स्पेशन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया। हालांकि रेलवे ने छह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन और दो क्लोन ट्रेन के संचालन को रद्द कर दिया है। ये ट्रेन रेलवे के अगले आदेश तक रद्द रहेंगी। अगर आप फेस्टिवल के समय बाहर जाने की सोच रहे हैं तो एक बार रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट जरूर देखें।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे ने जिन ट्रेनों को ऑपरेशनल कारणों से रद्द करने के लिए कहा है, उसमें ये शामिल हैं...
- पटना, राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली आने वाली गाड़ी संख्या 03293, क्लोन स्पेशल ट्रेन एक नवंबर से रद्द
- नई दिल्ली से राजेंद्र नगर जाने वाली गाड़ी संख्या 03294 क्लोन ट्रेन दो नवंबर से रद्द
रद्द की गई स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
- आनंद विहार स्टेशन से लखनई जाने वाली गाड़ी संख्या 04422, एक, चार और छह नवंबर के लिए रद्द
- नई दिल्ली से श्री माता वैष्णों देवी कटरा जाने वाली गाड़ी संख्या 04401, दो और पांच नवंबर के लिए रद्द
- श्री माता वैष्णों देवी कटरा से नई दिल्ली आने वाली गाड़ी संख्या 04402, तीन और छह नवंबर के लिए रद्द
- दिल्ली से बठिंडा जाने वाली गाड़ी संख्या 04519 सात नवंबर कर रद्द रहेगी
- बठिंडा से नई दिल्ली आने वाली गाड़ी संख्या 04520, एक से आठ नवंबर तक रद्द रहेगी