IndiGo: इंडिगो ने खराब मौसम के चलते रद्द की 67 उड़ानें, धुंध और खराब मौसम ने यात्रियों की परेशानी बढ़ाई
देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो ने गुरुवार को मौसम और ऑपरेशन कारणों से 67 उड़ानें रद्द कीं। इनमें से केवल चार उड़ानें ऑपरेशन कारणों से रद्द की गईं, जबकि बाकी खराब मौसम की भविष्यवाणी के कारण रद्द हुईं।
विस्तार
देश की प्रमुख घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने गुरुवार को मौसम और कुछ ऑपरेशन कारणों से 67 उड़ानें रद्द कर दीं। एयरलाइन की वेबसाइट के अनुसार, इनमें से केवल चार उड़ानें ऑपरेशन कारणों से रद्द की गईं, जबकि बाकी खराब मौसम की भविष्यवाणी के कारण रद्द हुईं। प्रभावित हवाईअड्डों में आगारतला, चंडीगढ़, देहरादून, वाराणसी और बंगलूरू शामिल हैं। बता दें कि एविएशन रेगुलेटर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस सर्दी के मौसम के लिए 10 दिसंबर से 10 फरवरी तक का समय 'फॉग विंडो' घोषित किया है।
इस दौरान एयरलाइंस को कुछ नियमो का पालन करना अनिवार्य है। इसके तहत पायलट जो लो-विजिबिलिटी में उड़ान भरने में प्रशिक्षित हों, उन्हें ही फ्लाइट्स में तैनात किया जाए। इसके साथ ही विमान CAT-IIIB मानक वाला हो, ताकि धुंध में सुरक्षित लैंडिंग हो सके।
ये भी पढ़ें:- Dating App Scam: डेटिंग ऐप के जरिए महिला ने की धोखाधड़ी, मुंबई के बिजनेसमैन को लगाया 53 लाख का चूना
इंडिगो की सलाह और यात्रियो की नाराजगी
इंडिगो ने अपनी यात्रा सलाह में कहा है कि बंगलूरू में कम दृश्यता और धुंध के कारण उड़ानें प्रभावित हुई हैं। वहीं दूसरी ओर एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उनकी भुवनेश्वर-अहमदाबाद और वापसी की उड़ानें 3-5 घंटे से ज्यादा देर से हुईं। उन्होंने कहा कि वह वरिष्ठ नागरिक माता-पिता के साथ यात्रा कर रहे थे, और यह विलंब स्वीकार्य नहीं है।
अब समझिए CAT-III तकनीक क्या है?
बता दें कि एयरलाइंस को धुंध के मौसम में सुरक्षित लैंडिंग के लिए CAT-III नामक एडवांस नेविगेशन सिस्टम का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसके तहत CAT-III-A तकनीक की मदद से विमान रनवे विज़ुअल रेंज (RVR) 200 मीटर होने पर भी लैंड कर सकता है, जबकि CAT-III-B तकनीक से विमान 50 मीटर से कम दृश्यता में भी सुरक्षित लैंडिंग कर सकता है।
ये भी पढ़ें:- Karnataka: खरगे ने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से की मुलाकात, कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलाव की अटकलें फिर तेज
इंडिगो की उड़ान संख्या में कटौती
इंडिगो के पास मूल रूप से 15,014 घरेलू फ्लाइट्स प्रति हफ्ता चलाने की अनुमति थी, यानी करीब 2,144 उड़ानें प्रतिदिन। लेकिन, पहले दिसंबर में पायलटों के नए रेस्ट नियम लागू होने के बाद 1,600 उड़ानें एक ही दिन में रद्द कर दी गई थीं। इसके बाद सरकार ने एयरलाइन की उड़ानों में 10% की कटौती कर दी। अब इंडिगो 1,930 उड़ानें प्रतिदिन ही चला सकती है।
डीजीसीए की जांच
गौरतलब है कि इंडिगो ने दिसंबर की पहली हफ्ते में हजारों उड़ानें रद्द की थीं। इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी हुई थी। डीजीसीए ने इस पर चार सदस्यीय पैनल बनाया है, जो एयरलाइन की योजनाओं और क्रू की कमी जैसी समस्याओं की जांच कर रहा है। पैनल ने पहले ही सीईओ पीटर एल्बर्स और सीओओ इसिड्रे पोरक्वेरससे पूछताछ की है और रिपोर्ट इस हफ्ते जमा करने की संभावना है।
अन्य वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.