सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Indo bangla friendship pipeline ibfpl commission from february connect west bengal to bangladesh

IBFPL: इंडो बांग्ला फ्रेंडशिप पाइपलाइन अगले महीने से हो जाएगी शुरू, दोनों देशों के मिलेगा बड़ा फायदा

गुवाहटी, अमर उजाला, न्यूज डेस्क Published by: नितिन गौतम Updated Sun, 08 Jan 2023 02:20 PM IST
सार

IBFPL Pipeline: भारत बांग्लादेश की महत्वकांक्षी परियोजना इंडो बांग्ला फ्रेंडशिप पाइपलाइन अगले महीने से कमीशन हो जाएगी। इस परियोजना का संचालन शुरू होने से दोनों देशों को काफी फायदा मिलेगा। 

विज्ञापन
Indo bangla friendship pipeline ibfpl commission from february connect west bengal to bangladesh
आईबीएफपीएल - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत  और बांग्लादेश की महत्वकांक्षी इंडो बांग्ला फ्रेंडशिप पाइपलाइन परियोजना (IBFPL) अगले महीने  से शुरू हो जाएगी। इस पाइपलाइन का संचालन शुरू होने से दोनों देशों की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। आईबीएफपीएल परियोजना की  लागत 377 करोड़ रुपए है। बता दें कि इंडो बांग्ला फ्रेंडशिप पाइपलाइन परियोजना पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी को बांग्लादेश के पार्बतीपुर डिपो को जोड़ेगी। इस पाइपलाइन की मदद से भारत के असम की नुमालीगढ़ रिफाइनरी के मार्केटिंग टर्मिनल सिलिगुड़ी से ईंधन बांग्लादेश पेट्रोलियम कार्पोरेशन के पार्बतीपुर डिपो भेजा जाएगा। 

Trending Videos


130 किलोमीटर लंबी इस पाइपलाइन का शिलान्यास सितंबर 2018 को किया गया था। जिसमें पीएम मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत की थी। इस प्रोजेक्ट की फंडिंग भारत ने की है और इस प्रोजेक्ट का काम बीते साल 12 दिसंबर को पूरा हो गया था। अब अगले महीने से इस पाइपलाइन शुरुआत भी हो जाएगी। हालांकि बांग्लादेश को तेल का निर्यात इस साल के अंत तक शुरू हो पाएगा। नुमालीगढ़ रिफाइनरी के एक अधिकारी ने  बताया कि यह प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग का चमत्कार है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा  लेकिन दोनों देशों ने तकनीकी और आपसी सहयोग से सभी चुनौतियों को पार कर लिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अधिकारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से दोनों देश और करीब आएंगे। दरअसल नुमालीगढ़ रिफाइनरी और बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के बीच अप्रैल 2017 में पाइपलाइन के जरिए हाई स्पीड डीजल निर्यात का समझौता हुआ था। इसके बाद भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच मुलाकात हुई और इस मुलाकात में पीएम मोदी ने इंडो बांग्ला फ्रेंडशिप पाइपलाइन को फंडिंग देने की सहमति दी थी। जिसके बाद अक्टूबर 2017 में इस परियोजना पर काम शुरू हुआ। 

इस पाइपलाइन की क्षमता 10 लाख मीट्रिक टन प्रतिवर्ष की है। जिस पर 91.84 करोड़ रुपए नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड ने निवेश किए हैं। वहीं बचे हुए 285 करोड़ रुपए भारत सरकार ने सहायता के तौर पर बांग्लादेश को दिए। इंडो बांग्ला फ्रेंडशिप पाइपलाइन के जरिए बांग्लादेश निर्यात शुरू होने के 15 सालों तक भारत से डीजल खरीदेगा। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed