Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bengal Babri Masjid: CM Mamata Banerjee took action against her MLA, suspended Humayun Kabir.
{"_id":"69313ee5763275363705d00a","slug":"bengal-babri-masjid-cm-mamata-banerjee-took-action-against-her-mla-suspended-humayun-kabir-2025-12-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bengal Babri Masjid: CM ममता बनर्जी ने अपने विधायक पर लिया एक्शन,हुमायूं कबीर को सस्पेंड किया।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bengal Babri Masjid: CM ममता बनर्जी ने अपने विधायक पर लिया एक्शन,हुमायूं कबीर को सस्पेंड किया।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Thu, 04 Dec 2025 01:27 PM IST
Link Copied
पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस पार्टी के विधायक हुमायूं कबीर पर गाज गिर गई, टीएमसी विधायक ने बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान किया था। इसके बाद से ही वे रडार पर आ गए थे। उन्होंने कई तरह की बयानबाजी भी की थी.....हालांकि पार्टी ने उनके बयानों से दूरी बना ली थी. इसके बाद भी उनके बयान नहीं रुके। यही वजह है कि अब टीएमसी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है। TMC से सस्पेंड होने के बाद MLA हुमायूं कबीर ने कहा, “मैं कल TMC से इस्तीफा दे दूंगा। अगर जरूरत पड़ी, तो मैं 22 दिसंबर को नई पार्टी का ऐलान करूंगा। हुमायूं के तेवर से साफ है कि अब वे टीएमसी के खिलाफ ही हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका पहले कांग्रेस और बीजेपी से भी नाता रहा है। हुमायूं पार्टी से बाहर होने के पहले ही नई पार्टी बनाने की बात छेड़ चुके हैं। उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि नई पार्टी की रूपरेखा 22 दिसंबर को घोषित की जाएगी। मैं जो पार्टी बनाऊंगा उसका रिजल्ट क्या होगा, वह काउंटिंग के दिन ही जनता बताएगी और सब साबित हो जाएगा। ये भी दावा किया था कि वे खुद रेंजी नगर से चुनाव लड़ेंगे।
विधायक हुमायूं कबीर 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने पर अड़े हैं. सूत्रों के मुताबिक, बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस ने ममता सरकार से सवाल किया है कि अगर हुमायूं कबीर के बयानों से कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो रही है, तो उन्हें गिरफ़्तार क्यों नहीं किया जा रहा है. टीएमसी ने विधायक को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसके पीछे की वजह उनके विवादित बयानों को बताया गया है. कार्रवाई भी उनके बयानों के बाद ही की गई है. उन्होंने कहा था कि 6 दिसंबर को मस्जिद का शिलान्यास कोई नहीं रोक सकता है. लाखों लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. यही वजह है कि उनके इस बयान से तनाव बढ़ गया. आखिरकार पार्टी ने उन्हें बाहर कर दिया है। बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी इस मामले में सवाल उठाते हुए राज्य सरकार से पूछा है कि अगर विधायक के बयान से कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का खतरा है, तो उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है.गवर्नर ने कहा कि अगर सांप्रदायिक भावनाएं भड़कती हैं, तो राज्य और उसकी सरकार मूक दर्शक नहीं बनी रहेगी.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।