सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   indigo airline crisis enters third consecutive day hundreds of flights cancelled updates

IndiGo Crisis: इंडिगो में परिचालन संकट तीसरे दिन भी जारी, आज तीन हवाई अड्डों पर 250 से ज्यादा उड़ानें रद्द

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Thu, 04 Dec 2025 01:15 PM IST
सार

गुरुवार को भी इंडिगो के परिचालन का संकट जारी है और देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर इंडिगो की सैंकड़ों उड़ानें अब तक रद्द हो चुकी हैं। पायलट्स एसोसिएशन ने इंडिगो एयरलाइन पर आरोप लगाया और डीजीसीए से अन्य एयरलाइंस को स्लॉट आवंटित करने की मांग की है। 

विज्ञापन
indigo airline crisis enters third consecutive day hundreds of flights cancelled updates
इंडिगो का संकट जारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन इंडिगो में जारी परिचालन संकट लगातार तीसरे दिन भी जारी है। गुरुवार को देश के तीन बड़े हवाई अड्डों दिल्ली, मुंबई और बंगलूरू में इंडिगो की 250 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि दिन के आखिर तक रद्द उड़ानों का आंकड़ा बहुत ज्यादा बढ़ सकता है। गौरतलब है कि इंडिगो एयरलाइन क्रू के कमी और डीजीसीए के नए फ्लाइट ड्यूटी नियमों के कारण परेशानी में घिरी है। 
Trending Videos


देश के अहम हवाई अड्डों पर इंडिगा को परिचालन लगभग थमा
रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडिगो ने गुरुवार को मुंबई, दिल्ली और बंगलूरू एयरपोर्ट्स पर 180 से ज्यादा उड़ानों को रद्द किया है। इनमें से मुंबई एयरपोर्ट पर 86 (41 आगमन और 45 प्रस्थान), बंगलूरू एयरपोर्ट पर 73 उड़ानें रद्द हुई हैं। इनके अलावा दिल्ली हवाई अड्डे पर 95 (48 प्रस्थान और 47 आगमन) उड़ानें रद्द हुई हैं। सूत्रों ने बताया कि दिन के अंत तक रद्द उड़ानों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है। इंडिगो की पहचान तय समय पर उड़ान भरने या आगमन करने वाली एयरलाइन के तौर पर रही है, लेकिन मौजूदा संकट ने एयरलाइन की इस खासियत को बुरी तरह से प्रभावित किया है। बुधवार को देश के छह अहम हवाई अड्डों- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बंगलूरू और हैदराबाद में इंडिगो का ऑन टाइम परफोर्मेंस (OTP) घटकर सिर्फ 19.7 प्रतिशत रहा, जबकि 2 दिसंबर को यह 35 प्रतिशत रहा था। 
विज्ञापन
विज्ञापन




डीजीसीए ने इंडिगो से मांगी रिपोर्ट
एयरलाइन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो डीजीसीए के एफडीटीएल के नए नियमों को लागू करने के बाद से ही क्रू की कमी की समस्या से जूझ रही है। इसके चलते एयरलाइन का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। डीजीसीए ने कहा है कि वे इंडिगो के परिचालन में आ रही समस्या की जांच कर रहे हैं और साथ ही एयरलाइन से भी मौजूदा हालात को लेकर जवाब मांगा गया है। डीजीसीए ने इस स्थिति से उबरने के लिए इंडिगो एयरलाइन के प्रबंधन से आगे की योजना भी बताने का निर्देश दिया है। 

ये भी पढ़ें- Indigo: 434 विमान, 10 हजार क्रू, फिर भी सेवा रद्द; देश की आधी उड़ानें संभालने वाली इंडिगो क्यों संकट में?

पायलट्स के संगठन ने इंडिगो एयरलाइन पर लगाए आरोप
पायलों के संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स ने इंडिगो एयरलाइन पर निशाना साधा है और आरोप लगाया कि दो साल का समय मिलने के बावजूद एयरलाइन ने नए फ्लाइट ड्यूटी नियमों को लागू करने की कोई तैयारी नहीं की। पायलट्स एसोसिएशन ने डीजीसीए से इंडिगो के फ्लाइट शेड्यूल को तब तक मंजूरी नहीं देने की अपील की है, जब तक एयरलाइन अपने स्टाफ की कमी को पूरा नहीं करती और नए फ्लाइट ड्यूटी नियमों का पालन नहीं करती। पायलट्स एसोसिएशन ने डीजीसीए से मांग की कि इंडिगो को दिए गए स्लॉट को अन्य सक्षम एयरलाइंस को आवंटित कर दिया जाए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed