सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Iran foreign ministers meet indian counterpart after the US ban on oil export

अमेरिकी प्रतिबंध मामले में ईरान से तेल आयात पर फैसला चुनाव बाद: सुषमा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: गौरव द्विवेदी Updated Wed, 15 May 2019 12:29 AM IST
विज्ञापन
Iran foreign ministers meet indian counterpart after the US ban on oil export
मोहम्मद जावाद जारिफ-सुषमा स्वराज
विज्ञापन

ईरान से तेल आयात करने संबंधी अमेरिकी प्रतिबंध लागू हो जाने से उपजे हालात से निबटने के लिए ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावाद जारिफ और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज में अहम बातचीत की। अमेरिकी प्रतिबंध के बाद 1 मई के बाद से भारत ईरान से तेल का आयात नहीं कर रहा है। 

Trending Videos


हालांकि विदेश मंत्रालय ने इस बातचीत का कोई ब्यौरा नहीं जारी किया है। मंत्रालय ने सिर्फ यह बयान दिया है कि दोनों विदेश मंत्रियों केबीच आपसी मुद्दों पर बातचीत हुई। इस बातचीत में अफगानिस्तान के बदलते परिदृश्य पर भी चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक दोनों मंत्रियों केबीच चाबहार पोर्ट प्रोजेक्ट को लेकर भी अहम बातचीत हुई है। इस मसले पर अमेरिका ने अबतक कोई अड़ंगा नहीं लगाया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


गौरतलब है कि इराक और सऊदी अरब से बाद ईरान भारत का सबसे बड़ा तेल निर्यातक देश है। भारत की तेल जरुरत का लगभग एक तिहाई ईरान के आयात से पूरा करता है। इस वित्तीय साल में भारत ने ईरान से 236 लाख टन तेल आयात किया है। भारत की तेल की सालाना जरुरत 700 लाख टन है। अमेरिकी प्रतिबंध की घोषणा के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत ने इस हालात से निबटने कि पूरा तैयारी कर ली है।

सूत्रों के मुताबिक अमेरिका इस प्रतिबंध पर अब किसी तरह की छूट नहीं देने जा रहा है। ईरान के नाभकीय ताकत बढाने की मुहीम के वजह से अमेरिका नाराज है और सभी देशों को ईरान से व्यापारी संबंध तोडने का दबाव बना कर ईरान को अलग थलग करने की कोशिश में है। सूत्रों ने बताया कि इस प्रतिबंध पर छह महीने की छूट के बाद बीते अप्रैल में अमेरिका ने भारत से कहा कि वह पुलवामा और बालाकोट मामले में भारत के साथ खड़ा रहा है। अब ईरान के कथित टेरर नेटवर्क को रोकने के लिए भारत से इसी रवैये की उम्मीद है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed