सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   IS module test fired pistols on the day of diwali to cover its voice

आईएस से प्रभावित मॉड्यूल ने बंदूकों को टेस्ट करने के लिए चुना था दिवाली का दिन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Shilpa Thakur Updated Sun, 30 Dec 2018 11:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
IS module test fired pistols on the day of diwali to cover its voice
- फोटो : ANI

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से प्रभावित मॉड्यूल 'हरकत उल हर्ब ए इस्लाम' से जुड़े लोगों ने बंदूकों की जांच के लिए दिवाली का दिन चुना था। इस दिन पटाखों की आवाज में इनकी बंदूकों की आवाज छिप गईं। बता दें 26 दिसंबर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और एटीएस ने संयुक्त तौर पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली की 16 जगहों पर छापा मारा था। जहां इन लोगों के छुपे रहने की आशंका थी। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए और 10 लोगों को हिरासत में लिया। 


loader

सूत्रों का कहना है कि 26 दिसंबर को हुई छापेमारी में एनआईए ने सभी ठिकानों से 12 बंदूकें जब्त की थीं। सूत्र का कहना है कि अवैध तरीके से हापुड़ और मेरठ से आपूर्तिकर्ता बंदूकें स्पलाई कर रहे थे। उनकी पहचान हो चुकी है और वह गिरफ्तारी का सामना भी कर सकते हैं।

मास्टरमाइंड मुफ्ती मोहम्मद सुहेल सहित मॉड्यूल के सभी लोग समय समय पर दिल्ली और अमरोह में मिलते रहते थे। वह बंदूकें खरीदने के बाद उन्हें जल्द से जल्द टेस्ट करने की कोशिश करते थे। हालांकि उन्हें बंदूकों में कुछ कमी लगी और उन्होंने रिपेयरिंग के लिए बंदूकों को सप्लायर्स को सौंप दिया। दिवाली के बाद इन्होंने पटाखों की आवाज का फायदा हटाया। वह बंदूकों की जांच फिदायीन आतंकी हमले की तैयारी के तहत कर रहे थे। जांचकर्ता ने बताया कि दिवाली की रात उन्होंने बंदूकों की टेस्टिंग करने के लिए चुनी ताकि पटाखों की आवाज में उनकी आवाज छिप जाए।

अधिकारी ने बताया कि अमरोहा में देश में तैयार हुआ रॉकेट लॉन्चर एक गिरफ्तार आरोपी की वेल्डिंग शॉप से बरामद किया गया। इसपर कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हानिरहित हाइड्रोलिक जैक है। जिसका इस्तेमाल ट्रैक्टर ट्रॉली को उठाने में किया जाता है। जांचकर्ता का कहना है कि रॉकेट लॉन्चर को इस्तेमाल करने की योजना इसलिए थी ताकि इसमें गनपाउडर और बाकी विस्फोटक लोड किए जा सकें। इसका इस्तेमाल अतीत में आतंकी हमले में हो चुका है। यह हमला करने के काम भी आ सकता है।

एनआईए से जुड़े सूत्र ने बताया कि मॉड्यूल के सदस्य अपने संचालकों के निर्देशों का पालन करने के लिए टेलिग्राम पर चैट ग्रुप का इस्तेमाल कर रहे थे। वह ट्रैक न हों इसके लिए वह चैट ग्रुप को थोड़े-थोड़े दिनों में डिलीट करते रहते थे और नया ग्रुप बनाते थे। इस समूह के काम करने का तरीका बिल्कुल वैसा था जैसा अन्य आंतकी संगठनों (जिनका भंडाफोड़ हो चुका है) का था। 

इस मॉड्यूल का संचालन विदेश स्थित संस्था कर रही थी। जो स्थानीय मास्टरमाइंड की सहायता से इन सदस्यों से बातचीत करती थी। मॉड्यूल का संचालक अधिकतर युवाओं को ही प्रभावित करता था कि वह खलीफा के लिए इस्लामिक स्टेट के उद्देश्यों को समझें। जो भारत में आतंकी घटनाओं से ही पूरे हो सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Election

Followed