भारतीय तट पर जिंदा नहीं पहुंच सकेंगे आतंकी, सुरक्षा बलों को गच्चा देने की कोशिश होगी नाकाम
सुरक्षा एजेंसियों को आईएसआईएस के कथित 15 आतंकवादियों के नावों पर सवार होकर श्रीलंका से लक्षद्वीप की ओर रवाना होने की जो खुफिया रिपोर्ट मिली है, उसके बाद केरल और उसके आसपास के तटों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। ये आतंकी भारतीय तट पर जिंदा नहीं पहुंचेंगे, इसके लिए सुरक्षा बलों ने जाल बिछा दिया है। जो ताजा इनपुट मिले हैं, उनमें यह भी पता चला है कि आईएसआईएस के आतंकी सुरक्षा बलों को गच्चा देने के लिए दो नावों का इस्तेमाल कर रहे हैं। तटरक्षकों को मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीलंका की ओर से आतंकियों के साथ एक दूसरी नाव भी रवाना हुई थी। इसमें छोटे हथियार और ऑक्सीजन के सिलेंडर बताए गए हैं। भारतीय सुरक्षा बलों ने समुंद्र में स्नाइपर तैनात कर दिए हैं और मछुआरों को कुछ विशेष उपकरण भी मुहैया कराए हैं। इनकी मदद से वे बिना मोबाइल सिग्नल के सुरक्षा बलों तक अलर्ट पहुंचा सकते हैं।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है, आईएसआईएस के आतंकवादियों को मार गिराने या दबोचने के लिए इस बार कई एजेंसियां साथ मिलकर काम कर रही हैं। एनआईए और तटरक्षक बल के अलावा सैटेलाइट के जरिए भी सूचनाएं जुटाने का प्रयास हो रहा है। श्रीलंका की ओर से जिस तरह के अलर्ट मिल रहे हैं, उनमें दो नाव होने की बात सामने आई है।
हालांकि इन दोनों नावों में ही आतंकी सवार बताए गए हैं, लेकिन दूसरी नाव में हथियार, ऑक्सीजन सिलेंडर व गोताखोरों की ड्रेस आदि रखी हैं। माना जा रहा है कि इन सबकी मदद से आतंकी भारतीय सुरक्षा बलों को गच्चा देना चाहते हैं।
ऐसी संभावना है कि लक्षद्वीप के निकट आतंकवादी गोताखोरों के उपकरणों की मदद से लंबे समय तक पानी के नीचे रहने की योजना बना रहे हैं। हालांकि उनकी इस रणनीति को भांपकर तटीय पुलिस और दूसरी एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इस बार स्नाइपर तैनात किए गए हैं। ये तट के आसपास भी गश्त कर रहे हैं। अगर इन्हें कोई भी संदिग्ध नौका दिखाई पड़ती है तो वे तुरंत उसे अपने कब्जे में ले लेंगे। नौका से कोई फायरिंग होती है तो स्नाइपर आतंकियों का खात्मा करने में देर नहीं लगाएंगे।
साथ ही सुरक्षा बलों ने कई मछुआरों को कुछ विशेष यंत्र भी दिए हैं, जिनकी मदद से वे अलर्ट के साथ तस्वीर भी सुरक्षा बलों के पास भेज सकते हैं। तटीय विभाग के सूत्रों का कहना है कि जब से श्रीलंका में बम विस्फोट हुए हैं, तभी से वे सतर्क हैं। खासतौर पर, हमने मछुआरों की सभी नौकाओं और समुंद्र में जाने वाले अन्य लोगों को भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा गया है।
देशभर में फैल रही हैं आईएसआईएस की जड़ें
एनआईए के मुताबिक, आईएसआईएस ने भारत में अपने पांव फैलाने के लिए कथित विलायाहा-अल-हिंद नाम से एक संगठन बनाने की घोषणा की है। इसके जरिए यह आतंकी संगठन अपना विस्तार करेगा। केरल, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, उत्तरप्रदेश, आंधप्रदेश, तेलंगाना और पंजाब आदि राज्यों में आईएसआईएस अपने पांव पसार रहा है।
एनआईए से जुड़े एक अधिकारी ने भी माना है कि कश्मीर सहित दूसरे राज्यों में आतंकियों के नए गठजोड़ सामने आ रहे हैं। भारतीय जांच एजेंसियों को यह जानकारी है। इस आतंकी संगठन के सिर उठाने से पहले ही इन्हें खत्म कर दिया जाए, इस रणनीति पर काम शुरू हो गया है। देश के दूसरे हिस्सों में आईएस की जड़े न फैलें, इसके लिए भी एनआईए और दूसरी एजेंसियां लगी हैं।