Israel: पूर्व PM नरसिम्हा राव को 'भारत रत्न' देने पर इस्राइल ने जताई खुशी, जानें क्या बोले राजदूत नाओर गिलोन
पीएम मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल है। इस बीच, भारत में इस्राइली राजदूत नाओर गिलोन ने भारत सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 1992 में भारत और इस्राइल के बीच प्रगाढ़ राजनायिक संबंधों की नींव उन्होंने रखी थी।
विस्तार
पूर्व पीएम नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने पर खुशी- गिलोन
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए इस्राइली राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव ने भारत और इस्राइल के राजनयिक संबंधों की नींव रखी थी, जो आज प्रगाढ़ हो चुके हैं। मोदी सरकार द्वारा उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने के एलान की मैं प्रशंसा करता हूं। साथ ही मध्यपश्चिम भारत में इस्राइळी महावाणिज्यदूत कोबी शोशानी ने भी इस्राइल और भारत के बीच पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हुए इस कदम की सराहना की। शोशानी ने कहा कि प्रधानमंत्री का शानदार कदम। सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न पुरस्कार देने की घोषणा सुखद है, जिन्होंने इस्राइल और भारत के बीच पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित किए थे। इजराइल के लोग उन्हें लंबे समय से उठाए गए इस कदम के लिए याद करते हैं।
Congratulations to Shri PV Narasimha Rao on a this recognition.
— Naor Gilon (@NaorGilon) February 9, 2024
In 1992, during his tenure as PM, diplomatic relations between India and Israel were established.
32 years later these relationship flourishes like very few do. 🇮🇱💪🏾🇮🇳. https://t.co/n8h5TjWVPU
पीएम मोदी ने भारत रत्न देने का किया एलान
बता दें पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को आर्थिक सुधारों और विदेश नीति में योगदान सहित विभिन्न क्षमताओं में उनके व्यापक काम को स्वीकार करते हुए भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर साझा करते हुए लिखा, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। एक विद्वान और राजनेता के रूप में नरसिम्हा राव ने विभिन्न क्षमताओं में बड़े पैमाने पर भारत की सेवा की। उन्हें उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए भी उतना ही याद किया जाता है।