सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Israeli Ambassador to India expressed happiness after announcement of giving Bharat Ratna to Narasimha Rao

Israel: पूर्व PM नरसिम्हा राव को 'भारत रत्न' देने पर इस्राइल ने जताई खुशी, जानें क्या बोले राजदूत नाओर गिलोन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: आदर्श शर्मा Updated Fri, 09 Feb 2024 11:04 PM IST
सार

पीएम मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल है। इस बीच, भारत में इस्राइली राजदूत नाओर गिलोन ने भारत सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 1992 में भारत और इस्राइल के बीच प्रगाढ़ राजनायिक संबंधों की नींव उन्होंने रखी थी। 

विज्ञापन
Israeli Ambassador to India expressed happiness after announcement of giving Bharat Ratna to Narasimha Rao
भारत में इस्राइली राजदूत नाओर गिलोन (फाइल फोटो) - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने का एलान किया है। जिसके बाद से ही तमाम राजनीतिक प्रतिक्रिया शुरू हो गई है। इस बीच, भारत में इस्राइली राजदूत नाओर गिलोन ने शुक्रवार को पूर्व पीएम नरसिम्हा राव को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिए जाने को लेकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि 192 में पीएम नरसिम्हा राव के नेतृत्व में भारत और इस्राइल ने राजनयिक संबंध स्थापित किए थे। 
Trending Videos


पूर्व पीएम नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने पर खुशी- गिलोन
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए इस्राइली राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव ने भारत और इस्राइल के राजनयिक संबंधों की नींव रखी थी, जो आज प्रगाढ़ हो चुके हैं। मोदी सरकार द्वारा उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने के एलान की मैं प्रशंसा करता हूं। साथ ही मध्यपश्चिम भारत में इस्राइळी महावाणिज्यदूत कोबी शोशानी ने भी इस्राइल और भारत के बीच पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित करने में  महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हुए इस कदम की सराहना की। शोशानी ने कहा कि प्रधानमंत्री का शानदार कदम। सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न पुरस्कार देने की घोषणा सुखद है, जिन्होंने इस्राइल और भारत के बीच पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित किए थे। इजराइल के लोग उन्हें लंबे समय से उठाए गए इस कदम के लिए याद करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन




पीएम मोदी ने भारत रत्न देने का किया एलान
बता दें पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को आर्थिक सुधारों और विदेश नीति में योगदान सहित विभिन्न क्षमताओं में उनके व्यापक काम को स्वीकार करते हुए भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर साझा करते हुए लिखा, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। एक विद्वान और राजनेता के रूप में  नरसिम्हा राव ने विभिन्न क्षमताओं में बड़े पैमाने पर भारत की सेवा की। उन्हें उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए भी उतना ही याद किया जाता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed