{"_id":"5f34893d9287104f1452dd93","slug":"it-is-too-early-to-say-anything-about-kerala-plane-crash-aaib-said","type":"story","status":"publish","title_hn":"केरल विमान हादसे पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा: एएआईबी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
केरल विमान हादसे पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा: एएआईबी
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Thu, 13 Aug 2020 05:58 AM IST
विज्ञापन
Kerala plane crash
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) के प्रमुख अरबिंदो हांडा ने कहा कि केरल विमान हादसे की वजहों के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। घटना की औपचारिक जांच के लिए साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं। शुक्रवार को कोझिकोड एयरपोर्ट के रनवे पर उतरे वक्त एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें पायलट और सह पायलट समेत 18 यात्रियों की मौत हो गई थी।
Trending Videos
दुर्घटना के बारे में पूछे जाने पर हांडा ने कहा, विमान (दुर्घटना एवं घटना की जांच) नियम 2017 और आईसीएओ अनुलग्नक 13 के तहत जांच की जा रही है। चूंकि जांच का उद्देश्य दुर्घटनाओं और घटनाओं को रोकना है, इसलिए सभी कारणों की गहन जांच की जाएगी। हादसे के कारणों के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। यह पूछे जाने पर कि प्रारंभिक रिपोर्ट सरकार को कब तक पेश किए जाने की उम्मीद है? इस पर उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की औपचारिक जांच करने के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। कार्य प्रगति पर है।
विज्ञापन
विज्ञापन