सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Jaipur's University will cooperate with Sapta Shakti Command for research in the defense sector

रक्षा क्षेत्र: जयपुर की यूनिवर्सिटी रिसर्च के लिए सप्त शक्ति कमांड की करेगी मदद, इन क्षेत्रों में होगा शोध

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राहुल कुमार Updated Sun, 19 Jan 2025 06:16 PM IST
सार

Sapta Shakti Command:  सप्त शक्ति कमांड लगातार रक्षा क्षेत्र में आधुनिकीकरण और रिचर्स के काम पर जोर दे रहा है। अपने प्रयासों को ओर बढ़ावा देने के लिए कमांड ने निर्वाण यूनिवर्सिटी के साथ समझौता किया है।

विज्ञापन
Jaipur's University will cooperate with Sapta Shakti Command for research in the defense sector
लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर  सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 राजस्थान के जयपुर स्थित मिलिट्री स्टेशन सप्त शक्ति कमांड लगातार रक्षा क्षेत्र में आधुनिकीकरण और रिचर्स के काम पर जोर दे रहा है। इसी सिलसिले में लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर  सिंह, आर्मी कमांडर, साउथ वेस्टर्न कमांड ने निर्वाण यूनिवर्सिटी, जयपुर के वाइस चेयरमैन डॉ. आरके अरोड़ा से मुलाकात की। 
Trending Videos


इस दौरान रक्षा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारतीय सेना के लिए विविध अनुसंधान और विकास के पहलुओं के बारे में चर्चा हुई। आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने निर्वाण यूनिवर्सिटी रिसर्च और डेवलपमेंट के प्रयासों की सराहना की और रक्षा प्रौद्योगिकियों में आधुनिकीकरण के विभिन्न क्षेत्रों में सप्त शक्ति कमांड के साथ सहयोग के अवसरों पर प्रकाश डाला।
विज्ञापन
विज्ञापन


आर्मी कमांडर ने यह भी दोहराया कि राजस्थान में प्रतिभाशाली युवाओं का एक बड़ा समूह है। जिनके पास उच्च तकनीकी क्षमताएं हैं। इसलिए समन्वय और सहयोग की आवश्यकता है। जो युवाओं को सशस्त्र बलों के लिए आवश्यक तकनीकी प्रगति की आवश्यकता को समझने और आवश्यक दिशाओं में अनुसंधान एवं विकास करने में सुविधा प्रदान करेगी।

इस बातचीत में तकनीकी नवाचार और परिवर्तन के क्षेत्र में सहयोग और साझेदारी की संभावना की पहचान की गई, जो एक आधुनिक सेना के लिए जरूरी है। यह अनुसंधान और विकास प्रयासों का मार्गदर्शन करेगा और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।  

दरअसल, दक्षिण पश्चिमी कमान अग्रणी संस्थानों के साथ जुड़ने और सैन्य तकनीकी आवश्यकताओं के समाधान के लिए कई पहल कर रही है। विकसित भारत के दृष्टिकोण की दिशा में  रक्षा क्षेत्र में आधुनिकीकरण, तकनीकी अवशोषण और क्षमता विकास जैसे कई प्रयास किए गए हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed