सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Jairam Ramesh Congress Modi Govt weaken Ancient Monuments protection Act 2010

Jairam Ramesh: '2010 का कानून कमजोर करने पर तुली मोदी सरकार', स्मारक, पुरातत्व स्थल संरक्षण पर बोली कांग्रेस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ज्योति भास्कर Updated Sun, 29 Oct 2023 05:04 PM IST
सार

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने स्मारकों, पुरातत्व स्थलों की सुरक्षा के लिए बने 2010 के कानून को 'कमजोर' करने की कोशिश की। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक रिपोर्ट के हवाले से केंद्र सरकार की नीति को कठघरे में खड़ा किया।

विज्ञापन
Jairam Ramesh Congress Modi Govt weaken Ancient Monuments protection Act 2010
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार ने स्मारकों और पुरातात्विक स्थलों की सुरक्षा के लिए बने कानून को कमजोर बनाने की कोशिश कर रही है। पार्टी का दावा है कि करीब 13 साल पहले, साल 2010 में बने कानून को "कमजोर" करने की कोशिश का कांग्रेस ने पुरजोर विरोध किया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश के अनुसार, कांग्रेस समेत अन्य दलों ने कानून में  बदवाल के खिलाफ दृढ़ प्रतिरोध किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की एकजुटता के कारण ही अभी तक कानून को कमजोर होने से रोका जा सका है।
Trending Videos


पटना के अशोक महल पर NMA की योजना
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- एक्स पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा की। इसमें बिहार में केंद्र सरकार संरक्षित स्मारक के लिए विरासत उपनियमों का मसौदा है। राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) की तरफ से जारी नियम राजधानी पटना में स्थित अशोक के महल के संबंध में है। इस अनुमानित साइट का संरक्षण और आस-पास के क्षेत्रों में विकास की पहल को कांग्रेस महासचिव ने बहुत अच्छी खबर बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन


सांस्कृतिक विरासत बचाने पर कांग्रेस के प्रयास
रमेश ने अपने पोस्ट में कहा, "मार्च 2010 में संसद की तरफ से प्राचीन स्मारक और पुरातात्विक स्थल और अवशेष (संशोधन और मान्यता) अधिनियम पारित कराया गया। इसके तुरंत बाद राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) की स्थापना की गई।" उन्होंने कहा, ''लगातार खतरे में पड़ी हमारी सांस्कृतिक विरासत'' की सुरक्षा के लिए यह बड़ा कदम था।

सार्वजनिक परामर्श के लिए NMA ने जारी किया मसौदा
उन्होंने बताया कि एनएमए ने अब तक संसद के दोनों सदनों में 34 केंद्रीय संरक्षित स्मारकों को कवर करते हुए कुल आठ विरासत उपनियम रखे हैं। रमेश ने कहा, "पटना के उपनगर कुमराहार में कम से कम अशोक के समय के प्रसिद्ध 80-स्तंभ वाले हॉल और अन्य संरचनाओं के लिए विरासत उपनियमों का मसौदा अब सार्वजनिक परामर्श के लिए जारी किया गया है। यह बहुत अच्छी खबर है।"

NMA की मजबूती और पेशेवर चरित्र को बनाए रखना जरूरी
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के अनुसार, इस अच्छी खबर के बीच यह कहना भी जरूरी है कि मोदी सरकार ने 2010 के अधिनियम को कमजोर करने की कोशिश की है। कांग्रेस और अन्य दलों के दृढ़ प्रतिरोध के कारण कानून में बदलाव को अब तक रोका गया है। रमेश ने कहा, "मैं एनएमए को व्यापक रूप से मजबूत करने और इसके पेशेवर चरित्र को बनाए रखने की जरूरत पर भी प्रकाश डाल रहा हूं।"
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed