{"_id":"696199811d6e57ab2c0f7926","slug":"jodhpur-maheshwari-mahakumbh-lok-sabha-speaker-om-birla-amit-shah-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jodhpur: 'माहेश्वरी समाज ने अपनी कर्मठता से वैश्विक स्तर पर पहचान बनाई', महाकुंभ में बोले लोकसभा स्पीकर बिरला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Jodhpur: 'माहेश्वरी समाज ने अपनी कर्मठता से वैश्विक स्तर पर पहचान बनाई', महाकुंभ में बोले लोकसभा स्पीकर बिरला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर
Published by: नितिन गौतम
Updated Sat, 10 Jan 2026 05:42 AM IST
विज्ञापन
सार
जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाकुंभ का लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उद्घाटन किया। इस दौरान अपने संबोधन में लोकसभा स्पीकर ने माहेश्वरी समाज की जमकर तारीफ की और कहा कि इस समाज ने वैश्विक स्तर पर पहचान बनाई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज इस आयोजन में शामिल होंगे।
माहेश्वरी समाज के कार्यक्रम में ओम बिरला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि माहेश्वरी समाज ने अपनी कर्मठता, अनुशासन, सेवा भावना और उद्यमशीलता के बल पर देश ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर विशिष्ट पहचान बनाई है। शिक्षा, उद्योग, व्यापार, सामाजिक सेवा और राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान दिया है। लोकसभा स्पीकर ने यह बातें शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाकुंभ एवं ग्लोबल एक्सपो का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहीं।
'महाकुंभ समाज को संगठित करते हैं'
बिरला ने कहा कि इस प्रकार के महाकुंभ न केवल समाज को संगठित करते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का भी सशक्त माध्यम बनते हैं। उन्होंने माहेश्वरी महाकुंभ को सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और वैश्विक संवाद का प्रभावी मंच बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज के भीतर संवाद बढ़ता है, अनुभव साझा होते हैं और भविष्य की दिशा तय करने का अवसर मिलता है।
गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे शिरकत
अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज की ओर से पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में आयोजित तीन दिवसीय इस महाकुंभ के दूसरे दिन 10 जनवरी को केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे। इसके अलावा, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी विभिन्न सत्रों में भाग लेंगे।
Trending Videos
'महाकुंभ समाज को संगठित करते हैं'
बिरला ने कहा कि इस प्रकार के महाकुंभ न केवल समाज को संगठित करते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का भी सशक्त माध्यम बनते हैं। उन्होंने माहेश्वरी महाकुंभ को सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और वैश्विक संवाद का प्रभावी मंच बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज के भीतर संवाद बढ़ता है, अनुभव साझा होते हैं और भविष्य की दिशा तय करने का अवसर मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे शिरकत
अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज की ओर से पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में आयोजित तीन दिवसीय इस महाकुंभ के दूसरे दिन 10 जनवरी को केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे। इसके अलावा, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी विभिन्न सत्रों में भाग लेंगे।