सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   'Just a beginning': Supriya Sule hails Op Sindoor outreach program

Maharashtra: 'ये तो बस एक शुरुआत है...', सुप्रिया सुले ने की ऑपरेशन सिंदूर आउटरीच कार्यक्रम की तारीफ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई। Published by: निर्मल कांत Updated Wed, 04 Jun 2025 10:37 PM IST
विज्ञापन
सार

Maharashtra: राकांपा (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के वैश्विक संपर्क कार्यक्रम की तारीफ की। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आतंवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का स्पष्ट रुख सामने रखा। सुले ने कहा कि यह केवल एक शुरुआत है। 

'Just a beginning': Supriya Sule hails Op Sindoor outreach program
सुप्रिया सुले - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद वैश्विक संपर्क कार्यक्रम को लेकर अपने अनुभव साझा किए। इस कार्यक्रम के तहत उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने दुनिया के कई देशों का दौरा किया और वहां भारत का आतंकवाद के खिलाफ मजबूत रुख स्पष्ट रूप से सामने रखा।

loader
Trending Videos


जब सुले से पूछा गया कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के दौरों ने दुनिया में भारत की छवि को कैसे बदला, तो उन्होंने कहा, यह तो बस एक शुरुआत है। कई देशों ने उम्मीद जताई है कि आगे भी हमारे देश और उनके बीच संसदीय मित्रता समूह बनाए जाएं, ताकि ये संबंध लगातार बने रहें। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: ओवैसी ने गल्फ देशों के सामने ऐसे खोली पाकिस्तान की पोल, बताया असीम मुनीर का सच

उन्होंने आगे कहा, हमारी विदेश मंत्री से बैठक होगी, जहां हम यह फीडबैक देंगे कि कई देशों को लगता है कि हमें आपसी बातचीत बढ़ानी चाहिए, चाहे वह व्यापार हो, संस्कृति, शिक्षा या दवा उद्योग। हमें इन सभी क्षेत्रों में लगातार संवाद बनाए रखने की जरूरत है।

एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सुप्रिया सुले ने किया, जिसमें राजीव प्रताप रूड़ी, विक्रमजीत सिंह साहनी, मनीष तिवारी, अनुराग सिंह ठाकुर, लवु श्रीकृष्ण देवरायलु, आनंद शर्मा, वी. मुरलीधरन और सैयद अकबरुद्दीन शामिल थे। 

ये भी पढ़ें: India-Australia: पीएम मोदी से मिले ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी PM, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को दिया समर्थन

इस प्रतिनिधिमंडल ने दुनिया के प्रमुख देशों के नेताओं से मुलाकात कर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की व्यापक लड़ाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने दुनिया के प्रमुख देशों में जाकर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के बारे में जानकारी दी।

जब उनसे अजित पवार की पार्टी और एनसीपी (शरद पवार गुट) के बीच संभावित गठबंधन पर सवाल किया गया, तो सुप्रिया सुले ने कहा, मैं 11 दिन विदेश में थी और उससे पहले दो दिन दिल्ली में विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग में लगे। यानी कुल 13 दिन इस अभियान और कार्यक्रम में बीते। इन 13 दिनों में राजनीति का कोई वक्त नहीं था। 6 जून को मंत्रालय ने हमें फिर बुलाया है, उसके बाद देखेंगे... राजनीति तो चलती रहती है। 

संबंधित वीडियो-

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed