{"_id":"657287c9ab8c599ee203b1eb","slug":"k-chandrashekar-rao-hospitalised-after-fall-may-require-surgery-latest-news-update-2023-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"KCR Health Update: के. चंद्रशेखर राव अस्पताल में भर्ती, बीती रात एर्रावल्ली स्थित फार्महाउस में गिर गए थे","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
KCR Health Update: के. चंद्रशेखर राव अस्पताल में भर्ती, बीती रात एर्रावल्ली स्थित फार्महाउस में गिर गए थे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Fri, 08 Dec 2023 08:34 AM IST
सार
Chandrasekhar Rao Injury : डॉक्टर्स का मानना है कि के.चंद्रशेखर राव को गिरने के बाद कूल्हे में फ्रैक्चर हुआ होगा। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात उन्हें हैदराबाद के यशोदा अस्पताल ले जाया गया। पूर्व मुख्यमंत्री पिछले तीन दिनों से अपने घर पर लोगों से मिल रहे थे।
विज्ञापन
KCR
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केसीआर बीती रात एर्रावल्ली स्थित अपने फार्महाउस में गिर गए थे। जानकारी के मुताबिक, केसीआर बीती रात फिसलकर गिर गए थे। इसके बाद उन्हें देर रात हैदराबाद के यशोदा अस्पताल ले जाया गया। पूर्व मुख्यमंत्री पिछले तीन दिनों से अपने घर पर लोगों से मिल रहे थे। डॉक्टर्स का मानना है कि के.चंद्रशेखर राव को गिरने के बाद कूल्हे में फ्रैक्चर हुआ होगा। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें ठीक होने में छह से आठ हफ्ते का समय लग सकता है।
Trending Videos
कविता ने कही यह बात
तेलंगाना बीआरएस एमएलसी के कविता ने ट्वीट कर बताया कि बीआरएस सुप्रीमो को मामूली चोट लगी है और फिलहाल वह अस्पताल में विशेषज्ञों की देखरेख में हैं। लोगों के समर्थन और शुभकामनाओं से पिताजी जल्द ही बिल्कुल ठीक हो जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानमंत्री ने जल्द ठीक होने की कामना की
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि यह जानकर दुख हुआ कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर गारू को चोट लगी है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।
चुनावों में बीआरएस को मिली थी करारी शिकस्त
हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने केसीआर के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को करारी शिकस्त दी थी। केसीआर ने 2014 से 2023 तक तेलंगाना के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला था। केसीआर ने तेलंगाना में दो सीटों से चुनाव लड़ा था। उन्होंने गजवेल सीट जीती, लेकिन कामारेड्डी से हार का सामना करना पड़ा। वह कामारेड्डी सीट पर भाजपा के कटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी से हार गए, जिन्होंने इस सीट से केसीआर और रेवंत रेड्डी दोनों को हराया था।
ऐसे थे विधानसभा चुनाव के नतीजे
इससे पहले कांग्रेस के रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को 11 मंत्रियों के साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा में कांग्रेस ने 64 सीटें जीतीं, जबकि बीआरएस को केवल 39 सीटें मिलीं। 2014 में तेलंगाना के गठन के बाद से यह बीआरएस की पहली हार है।