{"_id":"697ad7e08a172cd4c201126c","slug":"karnataka-bus-fire-incident-private-bus-destination-bengaluru-caught-fire-passengers-sustained-burn-injuries-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnataka Bus Fire: बंगलूरू जा रही निजी बस में अचानक लगी आग, कुछ ही मिनट में हो गई खाक; झुलसे 10 यात्री","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Karnataka Bus Fire: बंगलूरू जा रही निजी बस में अचानक लगी आग, कुछ ही मिनट में हो गई खाक; झुलसे 10 यात्री
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू
Published by: अमन तिवारी
Updated Thu, 29 Jan 2026 09:15 AM IST
विज्ञापन
सार
कर्नाटक के होसानगर से बंगलूरु जा रही एक निजी बस में भीषण आग लग गई। हादसे के वक्त बस में 36 यात्री मौजूद थे। ड्राइवर की सूझबूझ से सभी यात्रियों को समय रहते नीचे उतर लिया गया, जिससे बड़ी घटना टल गई। इस घटना में दस लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।
यात्री बस में लगी आग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कर्नाटक में आज एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। यहां होसानगर से बंगलूरु जा रही एक निजी बस में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठता देख यात्रियों में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। जिस समय यह घटना हुई, बस में कुल 36 यात्री सवार थे। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के भी जान का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, बस से बाहर निकलने और अफरा-तफरी के बीच दस यात्री मामूली रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस ने बताया कि सभी यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अपने रास्ते पर थी, तभी अचानक इंजन के पास से धुआं निकलने लगा। ड्राइवर ने समय रहते खतरे को भांप लिया और तुरंत बस को सड़क किनारे रोक दिया। ड्राइवर ने शोर मचाकर सभी यात्रियों को फौरन नीचे उतरने के लिए कहा। यात्रियों के उतरते ही आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
ये भी पढ़ें: Karnataka: राज्यपाल के अपमान के खिलाफ बीजेपी-जेडीएस का प्रदर्शन, कांग्रेस विधायकों को सस्पेंड करने की मांग
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर रही है और आग लगने के असली कारणों का पता लगा रही है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि अगर ड्राइवर ने फुर्ती न दिखाई होती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस बस मालिक और ड्राइवर से पूछताछ कर रही है ताकि तकनीकी खामियों की जांच की जा सके।
अन्य वीडियो-
विज्ञापन
Trending Videos
क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अपने रास्ते पर थी, तभी अचानक इंजन के पास से धुआं निकलने लगा। ड्राइवर ने समय रहते खतरे को भांप लिया और तुरंत बस को सड़क किनारे रोक दिया। ड्राइवर ने शोर मचाकर सभी यात्रियों को फौरन नीचे उतरने के लिए कहा। यात्रियों के उतरते ही आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Karnataka: राज्यपाल के अपमान के खिलाफ बीजेपी-जेडीएस का प्रदर्शन, कांग्रेस विधायकों को सस्पेंड करने की मांग
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर रही है और आग लगने के असली कारणों का पता लगा रही है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि अगर ड्राइवर ने फुर्ती न दिखाई होती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस बस मालिक और ड्राइवर से पूछताछ कर रही है ताकि तकनीकी खामियों की जांच की जा सके।
अन्य वीडियो-
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन