{"_id":"6919f1ffd7bf9d5632014935","slug":"karnataka-dy-cm-dk-shivakumar-on-leadership-change-and-cabinet-reshuffle-congress-offices-g-parameshwara-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"कर्नाटक में कैबिनेट फेरबदल पर राजनीति: डीके शिवकुमार बोले- कांग्रेस नहीं छोड़ने वाला, सभी जिम्मेदारी निभांऊंगा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
कर्नाटक में कैबिनेट फेरबदल पर राजनीति: डीके शिवकुमार बोले- कांग्रेस नहीं छोड़ने वाला, सभी जिम्मेदारी निभांऊंगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली / बंगलूरू
Published by: पवन पांडेय
Updated Sun, 16 Nov 2025 09:17 PM IST
सार
Karnataka Politics: कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की खबरों के बीच डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने साफ इनकार किया है और कहा कि अभी बस कैबिनेट फेरबदल होगा। वहीं डीके शिवकुमार ने ये भी कहा कि वे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे, पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाएंगे।
विज्ञापन
डीके शिवकुमार, उपमुख्यमंत्री, कर्नाटक
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
कर्नाटक की राजनीति में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच सरकार और कांग्रेस नेताओं ने रविवार को साफ किया कि फिलहाल केवल मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना है, नेतृत्व बदलने की नहीं। इन्ही सवालों के जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि वह कांग्रेस छोड़ने वाले नहीं हैं और पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, वह निभाएंगे। वहीं कैबिनेट फेरबदल पर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी की नजर 2028 के चुनाव पर है और किसी फेरबदल को लेकर कोई हड़बड़ी नहीं है।
यह भी पढ़ें - ECI SIR Row: कांग्रेस ने एसआईआर पर 18 जून को बुलाई पार्टी की बैठक, 12 राज्यों के शीर्ष पदाधिकारी होंगे शामिल
जनवरी से पहले 100 कांग्रेस कार्यालयों के शिलान्यास
उन्होंने यह भी बताया कि जनवरी से पहले 100 कांग्रेस कार्यालयों के शिलान्यास का कार्यक्रम तय है, जिनमें से 70-80 के लिए जमीन तैयार हो चुकी है। इसी वजह से वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने जा रहे हैं।
'चर्चा केवल कैबिनेट फेरबदल की है, न कि नेतृत्व परिवर्तन की'
उधर, गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने स्पष्ट कहा कि चर्चा केवल कैबिनेट फेरबदल की है, न कि नेतृत्व परिवर्तन की। उन्होंने बताया कि कई विधायकों ने मंत्री पद की मांग रखी है और इस पर फैसला मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और हाईकमान करेंगे।
यह भी पढ़ें - Bihar Results: 'चुनाव आयोग को दोष देने से कुछ नहीं होगा', बिहार के नतीजों पर कांग्रेस को राशिद अल्वी की नसीहत
उन्होंने कहा कि आमतौर पर नेतृत्व परिवर्तन उन समयों में नहीं किया जाता जब कैबिनेट में फेरबदल हो रहा हो। लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली और डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश ने भी कहा कि अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री और पार्टी हाईकमान का होगा।
Trending Videos
VIDEO | Amid buzz over leadership change in the state, Karnataka Deputy CM DK Shivakumar (@DKShivakumar) says, "I'm not resigning from Congress; will work in any post high command assigns."
विज्ञापनविज्ञापन
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/I47jsmOmCi — Press Trust of India (@PTI_News) November 16, 2025
#WATCH | Delhi | On Cabinest reshuffle, Karnataka Dy CM DK Shivakumar says, "There is no discussion, no question, and no one is in a hurry to do anything. The party will make whatever decision is best for the party. We are only aiming for 2028, that's all." pic.twitter.com/tPFqAbHYtU
— ANI (@ANI) November 16, 2025
यह भी पढ़ें - ECI SIR Row: कांग्रेस ने एसआईआर पर 18 जून को बुलाई पार्टी की बैठक, 12 राज्यों के शीर्ष पदाधिकारी होंगे शामिल
जनवरी से पहले 100 कांग्रेस कार्यालयों के शिलान्यास
उन्होंने यह भी बताया कि जनवरी से पहले 100 कांग्रेस कार्यालयों के शिलान्यास का कार्यक्रम तय है, जिनमें से 70-80 के लिए जमीन तैयार हो चुकी है। इसी वजह से वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने जा रहे हैं।
'चर्चा केवल कैबिनेट फेरबदल की है, न कि नेतृत्व परिवर्तन की'
उधर, गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने स्पष्ट कहा कि चर्चा केवल कैबिनेट फेरबदल की है, न कि नेतृत्व परिवर्तन की। उन्होंने बताया कि कई विधायकों ने मंत्री पद की मांग रखी है और इस पर फैसला मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और हाईकमान करेंगे।
यह भी पढ़ें - Bihar Results: 'चुनाव आयोग को दोष देने से कुछ नहीं होगा', बिहार के नतीजों पर कांग्रेस को राशिद अल्वी की नसीहत
उन्होंने कहा कि आमतौर पर नेतृत्व परिवर्तन उन समयों में नहीं किया जाता जब कैबिनेट में फेरबदल हो रहा हो। लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली और डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश ने भी कहा कि अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री और पार्टी हाईकमान का होगा।