सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Karnataka Surjewala is meeting ministers for the third day BJP asked- is Randeep Raj going on in State

Karnataka: लगातार तीसरे दिन मंत्रियों से मिल रहे सुरजेवाला, BJP ने पूछा- कर्नाटक में 'रणदीप राज' चल रहा क्या?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 16 Jul 2025 02:24 PM IST
विज्ञापन
सार

कर्नाटक कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन और अंदरूनी कलह की अटकलों के बीच राज्य की सियासत में उबाल आ गया है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के लगातार मंत्रियों से हो रही मुलाकातों ने विपक्ष को कांग्रेस पर हमला करने का मौका दे दिया है। भाजपा नेता आर अशोक ने तंज कसते हुए पूछा कि क्या कर्नाटक में अब 'रणदीप राज' चल रहा है?, इतना ही नहीं जेडीएस ने तो सुरजेवाला को सुपर सीएम तक बता दिया। 

Karnataka Surjewala is meeting ministers for the third day BJP asked- is Randeep Raj going on in State
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और भाजपा नेता आर अशोक - फोटो : ANI/X / @RAshokaBJP
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कर्नाटक सरकार में शिर्ष नेतृत्व में बदलाव और राज्य कांग्रेस में आंतरिक क्लेश की अटकलों के चलते सियासी गर्माहट अपने चरम पर है। इसी सिलसिले में कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला लगातार तीसरे दिन राज्य के मंत्रियों से एक-एक करके मुलाकात कर रहे हैं। ऐसे में अब राज्य में विपक्षी भाजपा और जेडीएस ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए पूछा कि क्या कर्नाटक में 'रणदीप राज' लागू हो गया है?

loader
Trending Videos


अशोक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि क्या गुरुवार की कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता भी अब सुरजेवाला करेंगे? उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर अब भरोसा नहीं रहा, इसलिए उन्होंने राज्य पर 'रणदीप राज' थोप दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- India China Ties: क्या चीन से कुछ खास लेकर लौटेंगे जयशंकर? अगस्त में पीएम मोदी की चीन यात्रा प्रस्तावित

सीएम की कुर्सी पर संकट?
आर. अशोक ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है और डिप्टी सीएम डी. के. शिवकुमार को विधायकों का समर्थन नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि ऐसे में कांग्रेस में अब कोई ऐसा नेता नहीं बचा जो मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी ठीक से संभाल सके।


जेडीएस ने सुरजेवाला को बताया 'सुपर सीएम'
भाजपा के बाद जेडीएस युवा इकाई के अध्यक्ष निखिल कुमारस्वामी ने भी सुरजेवाला पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला को कर्नाटक के 'सुपर सीएम' बनने की बधाई! उन्होंने दावा किया कि अब चुने हुए विधायक भी विकास के लिए सुरजेवाला के सामने झुकने को मजबूर हैं। निखिल ने कहा कि सिद्धारमैया अब जाने वाले सीएम हैं, डीके शिवकुमार आने वाले सीएम हैं, लेकिन सुरजेवाला पहले से ही राज कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- SC: अशोका विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मामले में एसआईटी की जांच पर 'सुप्रीम' सवाल; कोर्ट ने कहा- यह दिशा से भटकी

अब समझिए क्यों हो रही हैं सुरजेवाला की मुलाकातें?
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों से कर्नाटक सरकार में आंतरिक क्लेश की खबरे आती रही हैं। दावा किया जा रहा है कि सुरजेवाला की ये मुलाकातें मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा, शिकायतों को सुनने और पार्टी विधायकों की नाराजगी को समझने के मकसद से हो रही हैं। इससे पहले उन्होंने विधायकों के साथ भी दो दौर की बैठकें की थीं।

ऐसे में विपक्ष का कहना है कि कांग्रेस ने कर्नाटक को कठपुतली राज्य बना दिया है और यह पूरे लोकतंत्र व संघीय व्यवस्था का मजाक है। हालांकि मामले में अब देखना होगा कि कांग्रेस इस आलोचना पर क्या प्रतिक्रिया देती है और पार्टी के अंदर चल रही हलचलों से सरकार पर क्या असर पड़ता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed