{"_id":"5da1bba18ebc3e93c315a8a9","slug":"kashmir-turned-heaven-on-the-earth-to-hell-of-terror-under-article-370-says-mukhtar-abbas-naqvi","type":"story","status":"publish","title_hn":"अनुच्छेद 370 की वजह से 'पृथ्वी के स्वर्ग' से 'आतंक का नर्क' बन गया था कश्मीर: नकवी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
अनुच्छेद 370 की वजह से 'पृथ्वी के स्वर्ग' से 'आतंक का नर्क' बन गया था कश्मीर: नकवी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आसिम खान
Updated Sat, 12 Oct 2019 05:10 PM IST
विज्ञापन
मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अनुच्छेद 370 को लेकर अलगाववादियों और आतंकवादियों पर हमला बोला। मुंबई में नकवी ने शनिवार को कहा कि अनुच्छेद 370 को ढाल बनाकर अलगाववादियों और आतंकवादियों ने पृथ्वी के स्वर्ग कश्मीर को आतंक का नर्क बना दिया था। अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब कश्मीर का विकास होगा।
Trending Videos
मोदी सरकार की तारीफ करते हुए नकवी ने कहा कि सरकार ने आतंकवाद की कमर तोड़ दी है। बालाकोट हवाई हमले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने देश के दुश्मन को उसी के घर में घुसकर मारा, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक मिसाल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंधेरी मुंबई में शिवसेना उम्मीदवार के प्रचार के लिए बुद्धिजीवियों, उद्यमियों, डॉक्टरों, व्यापारियों और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की। साथ में उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा और शिवसेना गठबंधन की 21 अक्तूबर को पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी।