{"_id":"57e864ff4f1c1b5942573eae","slug":"ken-betwa-project","type":"story","status":"publish","title_hn":" केन-बेतवा जोड़ने के प्रोजेक्ट में डूब जाएंगे 7 लाख पेड़ और पन्ना टाइगर रिजर्व","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
केन-बेतवा जोड़ने के प्रोजेक्ट में डूब जाएंगे 7 लाख पेड़ और पन्ना टाइगर रिजर्व
एजेंसी/नई दिल्ली
Updated Mon, 26 Sep 2016 05:29 AM IST
विज्ञापन
- फोटो : demo pic
विज्ञापन
केन-बेतवा नदियों को जोड़ने की परियोजना के कारण करीब 7.2 लाख पेड़ और 90 वर्ग किलोमीटर में फैले पन्ना बाघ अभयारण्य के डूब जाने की आशंका है। एक आधिकारिक रिपोर्ट में इस आशय की जानकारी दी गई है। इस नाजुक और विशेष कुदरती ठिकाने के डूब जाने से वन्य जीवों के प्रजनन स्थल का भी नुकसान होगा।
Trending Videos
इस परियोजना पर करीब 9000 करोड़ की लागत आएगी। केन बेतवा परियोजना से 13.42 लोगों को पेयजल मुहैया कराया जाएगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आने वाले बुंदेलखंड क्षेत्र के 6.75 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्डलाइफ की स्थायी समिति ने केन बेतवा नदी जोड़ पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि प्रस्तावित जलप्लावित क्षेत्र के दायरे में पूरा वन क्षेत्र आ जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के धौदान गांव में एक डैम का निर्माण होना है।