{"_id":"67412dbddce9df5b51073775","slug":"kerala-malayalam-actress-withdraws-molestation-complaint-against-cpi-m-mla-m-mukesh-2024-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kerala: अभिनेत्री बोली- मैंने आत्महत्या की तो सरकार जिम्मेदार होगी, माकपा MLA के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत वापस","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kerala: अभिनेत्री बोली- मैंने आत्महत्या की तो सरकार जिम्मेदार होगी, माकपा MLA के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत वापस
एजेंसी, कोच्चि
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Sat, 23 Nov 2024 06:50 AM IST
सार
शिकायतकर्ता अभिनेत्री ने कहा, मैं सभी को बताना चाहती हूं कि सरकार की लापरवाही और इस तरह की शिकायत करने वाली महिला के लिए सुरक्षा की कमी की वजह से मैं जितना सहन कर सकती थी, उससे कहीं अधिक मैं सहन कर चुकी है। अब मैं मानसिक तौर से थक चुकी हूं।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
माकपा विधायक एम मुकेश सहित कई पुरुष अभिनेताओं पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली 51 साल की मलयाली अभिनेत्री ने अपनी सभी शिकायतें वापस ले ली हैं। अभिनेत्री ने शुक्रवार को दावा किया कि यह कदम उन्होंने केरल सरकार से समर्थन और पर्याप्त सुरक्षा न मिलने के चलते उठाया है। उन्होंने कहा कि इस वजह से वह शिकायतों को आगे बढ़ाने की इच्छा नहीं रखती हैं।
Trending Videos
शिकायतकर्ता अभिनेत्री ने कहा, मैं सभी को बताना चाहती हूं कि सरकार की लापरवाही और इस तरह की शिकायत करने वाली महिला के लिए सुरक्षा की कमी की वजह से मैं जितना सहन कर सकती थी, उससे कहीं अधिक मैं सहन कर चुकी है। अब मैं मानसिक तौर से थक चुकी हूं। वे (सरकार) एक महिला की मदद और सुरक्षा नहीं दे रहे हैं, इसलिए मैं मामलों को आगे नहीं बढ़ाना चाहती और ऐसा इसलिए नहीं है कि मैंने किसी के साथ समझौता किया है। मनियानपिल्ला राजू और इदावेला बाबू सहित अभिनेताओं के खिलाफ शिकायतों के बाद मुझे पॉक्सो मामले में आरोपी बनाया गया था। अभिनेत्री ने चेतावनी दी है कि अगर वह खुदकुशी करती हैं तो इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभिनेत्री पर है पॉक्सो का मामला दर्ज
बताते चलें कि मुवत्तुपुझा पुलिस ने अभिनेत्री के खिलाफ उसके रिश्तेदार की दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। हालांकि अभिनेत्री ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। उनका कहना था कि उन पर ये आरोप हाई-प्रोफाइल अभिनेताओं के खिलाफ उनकी शिकायत से ध्यान हटाने के लिए लगाए गए हैं। दरअसल, अभिनेत्री ने यह आरोप न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट के खुलासे के बाद लगाए थे। इस रिपोर्ट में मलयालम सिनेमा उद्योग में महिलाओं के उत्पीड़न और शोषण के मामलों का खुलासा हुआ था और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी।