{"_id":"6828d0a10d4dc5bfd40b7d4c","slug":"kerala-minister-ak-saseendran-says-no-investigation-against-cpim-mla-who-freed-man-from-forest-dept-custody-2025-05-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kerala: माकपा MLA पर मेहरबान मंत्री वन मंत्री, कहा- विभाग की हिरासत से व्यक्ति को छुड़ाने के केस में जांच नहीं","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kerala: माकपा MLA पर मेहरबान मंत्री वन मंत्री, कहा- विभाग की हिरासत से व्यक्ति को छुड़ाने के केस में जांच नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Sat, 17 May 2025 11:38 PM IST
सार
केरल के वन मंत्री एके ससीन्द्रन ने कहा कि माकपा विधायक केयू जेनिश कुमार के खिलाफ वन अधिकारियों की हिरासत से व्यक्ति को छुड़ाने के मामले में कोई जांच नहीं होगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि न तो उन्होंने और न ही विभाग ने रेंज अधिकारी की शिकायत में हस्तक्षेप करने के बारे में कोई निर्णय लिया है।
विज्ञापन
एके ससीन्द्रन, वन मंत्री, केरल
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
केरल के वन मंत्री एके ससीन्द्रन शनिवार को माकपा विधायक केयू जेनिश कुमार पर मेहरबान दिखे। ससीन्द्र ने कहा कि वन अधिकारियों की हिरासत में बंद व्यक्ति को जबरन छुड़ाने के मामले में उनका विभाग विधायक कुमार के खिलाफ कोई जांच नहीं करेगा। मंत्री ने कहा कि सरकार के किसी भी विभाग को विधायक के खिलाफ जांच का आदेश देने का अधिकार नहीं है। उक्त व्यक्ति को जंगली हाथी की बिजली से हत्या करने के मामले में हिरासत में लिया गया था।
Trending Videos
वन रेंज अधिकारी ने विधायक कुमार के खिलाफ धमकाने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस पर मंत्री ससीन्द्रन ने कहा कि उन्हें अनौपचारिक रूप से पता चला है कि इसके आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा, 'लेकिन पुलिस राज्य विधानसभा अध्यक्ष की मंजूरी के बिना कोई और कदम नहीं उठा सकती।'
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: माता-पिता, बहन व दादी की हत्या के दोषी को मौत की सजा; चार साल पहले दिया था वारदात को अंजाम
रेंज अधिकारी की शिकायत में नहीं करेंगे हस्तक्षेप
मंत्री ने यह भी कहा कि न तो उन्होंने और न ही विभाग ने रेंज अधिकारी की शिकायत में हस्तक्षेप करने के बारे में कोई निर्णय लिया है। हाल ही में सीपीआई(एम) के राज्य सचिव एमवी गोविंदन ने वन अधिकारियों की आलोचना की, जिसके बारे में मंत्री ने कहा कि वामपंथी दिग्गज की टिप्पणी उन्हें प्राप्त किसी सूचना पर आधारित होनी चाहिए। मंत्री ने कहा, 'मैं उनके (गोविंदन) द्वारा दिए गए सुझावों की गंभीरता से जांच करूंगा।'
ये है पूरा मामला
कोन्नी नदवथुम्मूझी रेंज में पदम वन स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में एक अनानास के बागान में हाथी मृत पाया गया। यह कृषि भूमि बागान के लिए पट्टे पर ली गई थी, जिस पर सौर बाड़ लगी हुई थी। वन अधिकारियों ने सौर बाड़ से उच्च वोल्टेज करंट के कारण हाथी की मौत होने का संदेह जताया और एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
ये भी पढ़ें: Odisha: 'महाप्रसाद को डाइनिंग टेबल पर खाने से बचें', पुरी के जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से की अपील
वन अधिकारियों से भिड़े विधायक, जबरन व्यक्ति को छुड़ाया
व्यक्ति की हिरासत के बारे में जानकारी मिलने पर कोन्नी विधायक पदम वन कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से भिड़ गए। उन्होंने जबरन व्यक्ति को वन अधिकारियों की हिरासत से छुड़ा लिया। घटनास्थल से वीडियो फुटेज सामने आई है, जिनके आधार पर विधायक ने कथित तौर पर अधिकारियों पर चिल्लाया और उन्हें धमकाया। टकराव के दौरान, उन्होंने कथित तौर पर वन विभाग की हिरासत से व्यक्ति को बलपूर्वक हटाया था।