सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Kokate will 'suffer prejudice' if conviction not stayed; bypoll will need 'huge public money': Court

Maharashtra: मंत्री मनिकराव कोकाटे की सजा पर कोर्ट ने लगाई रोक, नासिक सत्र न्यायालय ने की ये बड़ी टिप्पणी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 13 Mar 2025 09:44 PM IST
सार

महाराष्ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे को नासिक के सेशंस कोर्ट से 1995 के धोखाधड़ी और जालसाजी मामले में बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मानहानि मामले का हवाला देते हुए कोकाटे की सजा पर रोक लगा दी है।

विज्ञापन
Kokate will 'suffer prejudice' if conviction not stayed; bypoll will need 'huge public money': Court
मंत्री कोकाटे की सजा पर रोक - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे को साल 1995 के धोखाधड़ी और जालसाजी मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद राहत मिली है। नासिक की एक सेशंस कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगा दी है। मामले में कोर्ट ने कहा कि अगर मंत्री कोकाटे की सदस्यता रद्द होती है, तो दोबारा चुनाव कराना पड़ेगा, जिससे सरकार को भारी खर्च उठाना पड़ेगा। इसके अलावा, अगर बाद में उनकी अपील सफल होती है, तो भी उनकी विधायक और मंत्री पद की बहाली संभव नहीं होगी, जिससे उन्हें बड़ा नुकसान होगा।
Trending Videos


क्या है पूरा मामला?
20 फरवरी को नासिक के मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मंत्री माणिकराव कोकाटे और उनके भाई सुनील कोकाटे को धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाई थी। कोकाटे बंधु पर आरोप था कि उन्होंने सरकारी कोटे के तहत फ्लैट पाने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा किए थे। इस फैसले के खिलाफ कोकाटे ने सेशंस कोर्ट में अपील दायर की थी, जिस पर 5 मार्च को सेशंस जज एनवी. जिवाने ने उनकी सजा पर रोक लगा दी।  
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - Maharashtra: 1995 के धोखाधड़ी के मामले में महाराष्ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे को राहत, दोषसिद्धि पर लगी रोक

मामले में कोर्ट ने क्या कहा?
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि कोकाटे महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य हैं और सजा के चलते उनकी सदस्यता खत्म हो सकती थी। जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 8(3) के तहत, अगर किसी नेता को दो साल या उससे अधिक की सजा मिलती है, तो वह तुरंत अयोग्य घोषित हो जाता है और 6 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकता। कोर्ट ने यह भी कहा कि इस मामले में, कोकाटे 35 सालों से जनता की सेवा कर रहे हैं और उन्हें लोगों ने चुनकर विधायक बनाया है। अगर उनकी सदस्यता रद्द होती, तो फिर से चुनाव कराना पड़ता, जिससे सरकार को भारी धन खर्च करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें - Maharashtra: 'इस्तीफे के बाद किसे सौंपा जाएगा धनंजय मुंडे का विभाग, अजित पवार लेंगे फैसला', मंत्री का दावा

राहुल गांधी के मामले का हवाला
इस दौरान कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का जिक्र किया, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मानहानि मामले में सजा पर रोक लगाई गई थी। कोर्ट ने कहा कि राहुल गांधी के मामले में भी 'अगर सजा पर रोक नहीं लगती, तो उनकी स्थिति अपरिवर्तनीय हो जाती', इसलिए वहां भी सजा पर रोक लगाई गई थी। इसी तर्क के आधार पर, कोकाटे की सजा पर भी रोक लगाना जरूरी था, ताकि वह अपरिवर्तनीय नुकसान से बच सकें।

अब कोर्ट में अपील की सुनवाई होगी, जिसमें कोकाटे के वकील उनकी निर्दोषता साबित करने के लिए दलीलें देंगे। तब तक, कोकाटे विधायक और मंत्री पद पर बने रहेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed