कांग्रेसी नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी को लेकर हमलावर हैं। पीएम मोदी के लिए सिद्धू के मुंह से हर दिन कोई न कोई विवादित बोल फूट ही पड़ते हैं। अपने एक बयान में सिद्धू ने पीएम मोदी की तुलना दुल्हन और 'काले अंग्रेज' तक से कर डाली। आइए नवजोत सिंह सिद्धू को पांच विवादित बयानों पर नजर डालते हैं..
'दुल्हन' से 'चौकीदार' तक, पीएम नरेंद्र मोदी पर नवजोत सिंह सिद्धू के पांच सबसे बड़े हमले
मध्यप्रदेश के इंदौर में जनसभा के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने विवादित बयान देते हुए कहा-
मोदीजी उस दुल्हन की तरह हैं जो रोटी कम बेलती हैं और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है ताकि मोहल्ले वालों को ये पता चले की वो काम कर रही है। बस यही हुआ है मोदी सरकार में।
सिद्धू ने आगे कहा-‘काहे का तू चौकीदार है, मच गयी देश में हाहाकार है, जीएसटी नोटबंदी ले बैठी दुकानदार को, कर्ज ले डूबा किसान को, 15 लाख का सभी को इंतजार है, काहे का तू चौकीदार है।
अंधों के बाजार में आइनों के खरीदार है, शहर के सब चोर कह रहे हैं हम भी चौकीदार है। इसके बाद उन्होंने कहा कि आया था मोदी 2014 में गंगा का लाल बनके, जायेगा 2019 में राफेल का दलाल बनके।
'मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में झुलाना और तुमसे सच बुलवाना असंभव है नरेंद्र मोदी।
आपका एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है।