NDA: मोदी 3.0 कैबिनेट में किसे मिलेगा कौन सा मंत्रालय?, एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों की आज बैठक
नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस की संसदीय दल का लगातार तीसरी बार नेता चुना गया। अब मोदी और उनके नए मंत्रिमंडल के सदस्य नौ जून की शाम को एक भव्य समारोह में शपथ लेंगे।
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार शपथ ग्रहण करने से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नवनिर्वाचित सांसदों की आज बैठक होगी। इसमें कैबिनेट मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।
पीएम मोदी और उनके नए मंत्रिमंडल के सदस्य नौ जून की शाम को एक भव्य समारोह में शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह कई मायनों में बेहद खास होगा। इस समारोह में जहां एक तरफ दुनियाभर के शीर्ष नेता शामिल होंगे, तो वहीं सफाईकर्मी, ट्रांसजेंडर, मजदूर भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कुल 8000 मेहमान शामिल हो सकते हैं।
भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 240 सीटें जीतीं, लेकिन बहुमत के निशान से 32 कम रह गई। भाजपा को बहुमत तक पहुंचने के लिए जिन चार सहयोगियों का समर्थन महत्वपूर्ण माना जा रहा है, उनमें एन चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी (16), नीतीश कुमार की जेडीयू (12), एकनाथ शिंदे की शिवसेना (7) और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (5) शामिल हैं।
इन लोगों ने निमंत्रण स्वीकार
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री, शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। यह भी बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के अलावा यह सभी नेता उसी शाम राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित भोज में भाग लेंगे।
President Dr Mohamed Muizzu of Maldives has accepted the invitation from PM Narendra Modi, to the swearing-in ceremony of the Prime Minister and Council of Ministers of the Government of India.
— ANI (@ANI) June 8, 2024
Munu Mahawar, Higher Commissioner of the Republic of India to the Republic of… pic.twitter.com/KTiUdYb7LY
एशिया की पहली लोको पायलट सुरेखा यादव भी होंगी शामिल
एशिया की पहली लोको पायलट सुरेखा यादव भी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी। मध्य रेलवे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-सोलापुर से वंदे भारत ट्रेन का संचालन करने वाली यादव नौ जून को नई दिल्ली में होने वाले समारोह के लिए आमंत्रित दस लोको पायलटों में से एक हैं।