सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Lok Sabha Nishikant Dubey says Congress make weak India space program isro foreign forces Nambi Narayanan

Lok Sabha: 'विदेशी ताकतों के कहने पर देश से किया विश्वासघात', अंतरिक्ष मिशन को लेकर भाजपा का कांग्रेस पर हमला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Tue, 19 Aug 2025 03:54 PM IST
विज्ञापन
सार

लोकसभा में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने विदेशी ताकतों के दबाव में भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को कमजोर किया और वैज्ञानिक नंबी नारायणन को गलत तरीके से गिरफ्तार कराया। दूसरी ओर, सरकार ने जानकारी दी कि पीएलआई योजनाओं के तहत अब तक 12 सेक्टरों को 21,689 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है। 

Lok Sabha Nishikant Dubey says Congress make weak India space program isro foreign forces Nambi Narayanan
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार को हंगामेदार रही। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर भारत के अंतरिक्ष मिशन को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को कमजोर करने की कोशिश की गई। इस बीच सरकार ने सदन में बताया कि 31 जुलाई तक 12 प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजनाओं के तहत 21,689 करोड़ रुपये का वितरण किया जा चुका है।
loader
Trending Videos


भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि कांग्रेस ने विदेशी देशों जैसे अमेरिका, चीन और पाकिस्तान के कहने पर भारत के स्पेस मिशन को कमजोर किया। उन्होंने दावा किया कि केरल के प्रसिद्ध इसरो वैज्ञानिक नंबी नारायणन को 1994 में गलत तरीके से गिरफ्तार कराया गया। इस साजिश से भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को बड़ी क्षति हुई। दुबे ने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि इस विषय पर सदन में चर्चा हो।
विज्ञापन
विज्ञापन


विपक्ष का हंगामा और कार्यवाही स्थगित
लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष लगातार बिहार में चल रहे मतदाता सूची संशोधन को लेकर विरोध करता रहा। विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। सोमवार को भी इस मुद्दे पर शोरगुल के चलते केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह अपनी बात पूरी नहीं रख सके थे। मंगलवार को भी विपक्ष की नाराजगी जारी रही और कार्यवाही को शाम चार बजे तक स्थगित करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु के मंत्री पेरियासामी के परिवार के घर ईडी की कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति और निवेश दस्तावेज जब्त

सरकार ने दी पीएलआई योजनाओं की जानकारी
इसी बीच सरकार ने लोकसभा में उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजनाओं की जानकारी दी। वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि 2021 में शुरू की गई इस योजना के तहत अब तक 12 सेक्टरों में कुल 21,689 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि वितरित की जा चुकी है। यह योजना देश में घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और विदेशी आयात पर निर्भरता कम करने के लिए लाई गई थी।

ये भी पढ़ें- कर्नाटक सरकार की शक्ति योजना ने बनाया ऐतिहासकि विश्व रिकॉर्ड, महिलाओं के लिए बनी सबसे बड़ी ताकत

किन-किन सेक्टरों को फायदा
पीएलआई योजनाओं का लाभ अब तक इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी हार्डवेयर, बल्क ड्रग्स, मेडिकल डिवाइस, फार्मा, टेलीकॉम, फूड प्रोसेसिंग, व्हाइट गुड्स, ड्रोन, स्पेशियलिटी स्टील, टेक्सटाइल और ऑटोमोबाइल जैसे सेक्टरों को मिला है। कुल 14 सेक्टरों के लिए इस योजना को 1.97 लाख करोड़ रुपये के बजट के साथ शुरू किया गया था। अब तक 806 आवेदनों को मंजूरी दी जा चुकी है। सबसे ज्यादा मंजूरी खाद्य उत्पाद सेक्टर को (182) मिली है, जबकि स्टील (109), ऑटो (95), टेक्सटाइल (74) और फार्मा (55) को भी बड़ा लाभ मिला है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed