{"_id":"5a6cc4064f1c1bd34b8b53d8","slug":"lok-sabha-speaker-convenes-all-party-meeting-before-the-budget-session","type":"story","status":"publish","title_hn":"बजट सत्र से पहले लोकसभा स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
बजट सत्र से पहले लोकसभा स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
एजेंसी, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 28 Jan 2018 05:20 AM IST
विज्ञापन
Sumitra Mahajan, Loksabha Speaker
विज्ञापन
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बजट सत्र से पहले रविवार को सदन में सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है। आशंका है कि इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष तीन तलाक बिल जैसे मुद्दों पर टकरा सकते हैं। सरकार ने भी रविवार को एक बैठक बुलाई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के शीर्ष नेता उन मुद्दों पर अपनी बात रख सकते हैं, जो सदन में उठाए जाने हैं।
Trending Videos
सत्र 29 जनवरी से शुरू होकर नौ फरवरी तक चलेगा, जिसमें 29 को सरकार आर्थिक सर्वे पेश करेगी और एक फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा। वहीं सत्र राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दोनों सदनों के संयुक्त अभिभाषण से शुरू होगा। अपने ऐसे पहले ऐसे संबोधन में कोविंद लोगों खासकर पिछड़े और कमजोर तबके के विकास और सशक्तीकरण पर सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों को रेखांकित कर सकते हैं। उम्मीद है कि एनडीए सरकार के अंतिम पूर्ण आम बजट में राजनीतिक छाप दिखाई देगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नौ फरवरी के मध्यावधि अवकाश के बाद सत्र का दूसरा चरण पांच मार्च को शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा। सरकार इसमें तीन तलाक बिल और अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के बिल को पास कराने के लिए पुरजोर कोशिश कर सकती है। यह दोनों बिल भाजपा के लिए राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण हैं। सरकार तीन तलाक को खत्म करने के लिए काफी मुखर है। सुप्रीम कोर्ट भी इसे अमान्य करार चुकी है। वहीं भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर पिछड़े वर्ग में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।