{"_id":"610322278ebc3e583f063d93","slug":"lok-sabha-speaker-om-birla-warned-mps-and-said-action-will-be-taken-if-the-limit-is-broken","type":"story","status":"publish","title_hn":"भावुक हुए लोकसभा अध्यक्ष: सांसदों को चेतावनी, कहा- मर्यादा तोड़ी तो कार्रवाई","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
भावुक हुए लोकसभा अध्यक्ष: सांसदों को चेतावनी, कहा- मर्यादा तोड़ी तो कार्रवाई
एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 30 Jul 2021 03:18 AM IST
विज्ञापन
सार
बिरला ने कहा, कल जो हुआ उससे मैं बहुत आहत हूं। आसन का अपमान संसदीय व्यवहार का हिस्सा नहीं है। अगर सांसद खुद इसका ध्यान नहीं रखेंगे और आसन का सम्मान नहीं करेंगे, तो संसदीय कामकाज को मजबूती कैसे मिलेगी।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
- फोटो : social media
विस्तार
लोकसभा में कार्यवाही शुरू होने पर स्पीकर ओम बिरला ने बुधवार को विपक्ष के सदस्यों द्वारा आसन पर कागज फेंकने के मामले में नाराजगी जताते हुए कहा, देश की सबसे बड़ी पंचायत में ऐसा आचरण अस्वीकार्य है। विपक्षी सदस्यों के इस आचरण से सदन की मर्यादा को ठेस पहुंची है। बिरला ने सांसदों को चेताया कि दोबारा ऐसा नहीं होना चाहिए, अन्यथा मुझे कार्रवाई करनी पड़ेगी।
विज्ञापन

Trending Videos
बिरला ने कहा, मेरी कोशिश है कि सभी सदस्यों को उनकी बात रखने के लिए पर्याप्त समय मिले और उनका भरपूर सम्मान भी हो। अगर इसके बावजूद कल जैसी घटना दोबारा होती है तो मुझे ऐसा करने वाले सदस्यों के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे और इसमें पूरे सदन को सहयोग करना होगा ताकि संसद की गरिमा को कायम रखा जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोकसभा लोकतंत्र का मंदिर
बिरला ने कहा, लोकसभा को हम लोकतंत्र का मंदिर मानते हैं। हमें यह भरोसा रहता है कि आसन सदैव निष्पक्ष रहेगा और सबको न्याय देगा। अगर किसी सदस्य का आसन के प्रति कोई सवाल है तो वह मेरे चेंबर में आकर मुझसे बात करे। बिरला ने कहा, संसद की गरिमा बरकरार करने के लिए हमें आपसी सहयोग से काम करना होगा।