{"_id":"6899e950fc621e6e2500c85c","slug":"ls-passes-new-income-tax-bill-2025-akhilesh-yadav-says-this-is-the-bjp-s-way-of-working-congress-slams-bjp-2025-08-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"New Income Tax Bill: नए आयकर विधेयक पर विपक्ष हमलावर, अखिलेश यादव बोले- ये भाजपा का काम करने का तरीका है","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
New Income Tax Bill: नए आयकर विधेयक पर विपक्ष हमलावर, अखिलेश यादव बोले- ये भाजपा का काम करने का तरीका है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Mon, 11 Aug 2025 06:30 PM IST
सार
लोकसभा में आज के दिन भी विपक्ष की तरफ से जोरदार हंगामा किया गया है। वहीं केंद्र सरकार ने अहम विधेयकों को पारित करने पर अपना ध्यान केंद्रित किया। जिसके परिणामस्वरुप लोकसभा में दो अहम टैक्स विधेयक बिना किसी बहस के ही पारित किए गए। अब इसे लेकर विपक्षी सांसद सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
विज्ञापन
नए आयकर बिल पर विपक्ष हमलावर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
लोकसभा में दो अहम टैक्स बिल सोमवार को ही बिना किसी बहस के पारित हो गए। बता दें कि लोकसभा ने सोमवार को कराधान से संबंधित दो विधेयकों- आयकर (संख्या 2) विधेयक और कराधान कानून (संशोधन) विधेयक- को विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच पारित कर दिया। वहीं इन दो विधेयकों को लेकर सपा और कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
सपा सुप्रीमो ने सरकार के संसोधन पर उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी (एसपी) प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'यह भाजपा के काम करने का तरीका है। इतने बड़े फैसले पर सदन में कोई चर्चा तक नहीं हुई। उनकी विदेश नीति देखिए- एक के बाद एक टैरिफ और हमारा पूरा कारोबार चीन पर निर्भर है, तो यह किस तरह का संशोधन है? कोई सोच भी नहीं सकता था कि 20,000 प्राथमिक स्कूल बंद हो जाएंगे। गरीब बच्चों को पढ़ाई का मौका नहीं मिलेगा, तो चाहे जितने आयकर बिल पास कर लो, खुशी नहीं मिलेगी।'
कार्ति चिदंबरम ने विधेयक पास होने के बताया निराशाजनक
वहीं कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, 'यह निराशाजनक है कि बिल बिना विपक्ष को बोलने का मौका दिए पास हो रहे हैं। हम एसआईआर मुद्दे पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार अडिग है। खेल विधेयक में कई अहम बातें उठानी थीं - सरकार न तो खेलों में भागीदारी बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है, न उत्कृष्टता को बढ़ावा दे रही है। पूरा मकसद सिर्फ राष्ट्रीय खेल बोर्ड के जरिए खेल संगठनों पर नियंत्रण पाना है।'
बता दें कि आयकर (संख्या 2) विधेयक 2025, आयकर अधिनियम 1961 से संबंधित कानूनों को समेकित और संशोधित करने के लिए पास किया गया है। वहीं, कराधान कानून (संशोधन) विधेयक 2025, आयकर अधिनियम 1961 के साथ-साथ वित्त अधिनियम 2025 में संशोधन करेगा।
Trending Videos
सपा सुप्रीमो ने सरकार के संसोधन पर उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी (एसपी) प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'यह भाजपा के काम करने का तरीका है। इतने बड़े फैसले पर सदन में कोई चर्चा तक नहीं हुई। उनकी विदेश नीति देखिए- एक के बाद एक टैरिफ और हमारा पूरा कारोबार चीन पर निर्भर है, तो यह किस तरह का संशोधन है? कोई सोच भी नहीं सकता था कि 20,000 प्राथमिक स्कूल बंद हो जाएंगे। गरीब बच्चों को पढ़ाई का मौका नहीं मिलेगा, तो चाहे जितने आयकर बिल पास कर लो, खुशी नहीं मिलेगी।'
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Delhi | On Lok Sabha passing the new Income Tax Bill 2025, SP chief Akhilesh Yadav says, "This is the BJP's way of working. Such a big decision was taken without any discussion in the House... Look at their foreign policy, tariff after tariff, our entire business is… pic.twitter.com/tUuymRMJaK
— ANI (@ANI) August 11, 2025
कार्ति चिदंबरम ने विधेयक पास होने के बताया निराशाजनक
वहीं कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, 'यह निराशाजनक है कि बिल बिना विपक्ष को बोलने का मौका दिए पास हो रहे हैं। हम एसआईआर मुद्दे पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार अडिग है। खेल विधेयक में कई अहम बातें उठानी थीं - सरकार न तो खेलों में भागीदारी बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है, न उत्कृष्टता को बढ़ावा दे रही है। पूरा मकसद सिर्फ राष्ट्रीय खेल बोर्ड के जरिए खेल संगठनों पर नियंत्रण पाना है।'
#WATCH | Delhi | On the new Income Tax Bill 2025 passed in the Lok Sabha, Congress MP Karti Chidambaram says, "It is very disappointing that bills are getting passed without giving the Opposition the opportunity to express its views. While we have been agitating about the SIR… pic.twitter.com/avAehlaLz6
— ANI (@ANI) August 11, 2025
बता दें कि आयकर (संख्या 2) विधेयक 2025, आयकर अधिनियम 1961 से संबंधित कानूनों को समेकित और संशोधित करने के लिए पास किया गया है। वहीं, कराधान कानून (संशोधन) विधेयक 2025, आयकर अधिनियम 1961 के साथ-साथ वित्त अधिनियम 2025 में संशोधन करेगा।