सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Lt Gen SK Sinha's birth centenary: Defence Minister says his dedication to the country is inspiration for us

लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिन्हा की जन्म शताब्दी: रक्षा मंत्री बोले- देश के प्रति उनका समर्पण हमारे लिए प्रेरणा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: निर्मल कांत Updated Wed, 07 Jan 2026 07:57 PM IST
विज्ञापन
सार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेफ्टिनेंट जनरल श्रीनिवास कुमार सिन्हा को उनके जन्म शताब्दी समारोह पर श्रद्धांजलि दी और उनकी देशभक्ति और समर्पण को प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि जनरल सिन्हा न केवल महान सैनिक थे, बल्कि सेवानिवृत्ति के बाद भी भारत के लिए महत्वपूर्ण योगदान देते रहे।

Lt Gen SK Sinha's birth centenary: Defence Minister says his dedication to the country is inspiration for us
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह - फोटो : एक्स/एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को लेफ्टिनेंट जनरल श्रीनिवास कुमार सिन्हा को श्रद्धांजलि दी। उनके जन्म शताब्दी समारोह में वीडियो संदेश में राजनाथ सिंह ने कहा, मैं दिवंगत लेफ्टिनेंट जनरल श्रीनिवास कुमार सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। देशभक्ति के प्रति उनका समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा है।
Trending Videos


राजनाथ सिंह ने कहा, जनरल सिन्हा केवल एक महान सैनिक ही नहीं थे, बल्कि उन दुर्लभ व्यक्तियों में से एक थे, जिन्होंने अपने पूरे जीवन काल में देश और सेना को हर चीज से ऊपर रखा। उनका योगदान सेवानिवृत्ति के बाद भी खत्म नहीं हुआ। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

ये भी पढ़ें: 'यह बैंगन नहीं है..': खेल मंत्री मांडविया ने मोहन बागान का किया गलत उच्चारण; टीएमसी ने उड़ाया मजाक

रक्षा मंत्री ने कहा, उन्होंने भारत के नेपाल में राजदूत के रूप में हमारे संबंधों को मजबूत किया। असम और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में उन्होंने सुरक्षा और विकास के लिए काम किया। उनकी जन्म शताब्दी के इस अवसर पर हमें उनके आदर्शों से सीख लेनी चाहिए। 

बिहार के पटना से आने वाले लेफ्टिनेंट जनरल सिन्हा का जन्म 1926 में हुआ था। सिंह ने याद दिलाया कि लेफ्टिनेंट जनरल सिन्हा ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बर्मा मोर्चे पर देश का प्रतिनिधित्व किया और 1947 में जब पाकिस्तान समर्थित बलों ने कश्मीर की ओर बढ़त बनाई, तब उन्होंने भारतीय सेना के पहले एयरलिफ्ट का समन्वय करने में अहम भूमिका निभाई। 

सिंह ने कहा, जैसे-जैसे राष्ट्र अपनी संप्रभुता से जुड़े मामलों पर स्पष्ट और ठोस नीति के साथ आगे बढ़ रहा है, दिवंगत लेफ्टिनेंट जनरल श्रीनिवास कुमार सिन्हा जैसे व्यक्तित्व सरकार के लिए प्रेरणा हैं।  सिंह ने लेफ्टिनेंट जनरल सिन्हा के पेशेवर कौशल और भारतीय तथा ब्रिटिश स्टाफ कॉलेजों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की भी प्रशंसा की और उन्हें 'असाधारण बुद्धिमत्ता वाले साहसी अधिकारी' बताया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed