सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   maharashtra alliance Frenemies politics mahayuti vs maha vikas aghadi shiv sena ubt cm fadnavis

Maharashtra: गठबंधनों में सब ठीक नहीं? विशेषज्ञों ने बताया क्यों 'दुश्मनों' को दिखाया जा रहा 'दोस्त'

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: नितिन गौतम Updated Sun, 16 Feb 2025 11:09 AM IST
विज्ञापन
सार

बीते साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद अब महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और ठाणे में निकाय चुनाव होने हैं और इन्हें छोटा विधानसभा चुनाव ही कहा जा रहा है। इन्हीं के चलते राज्य की राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है।

maharashtra alliance Frenemies politics mahayuti vs maha vikas aghadi shiv sena ubt cm fadnavis
महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों काफी कुछ घटित हो रहा है, जिससे राज्य का राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। एक तरफ महा विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा एनसीपी एसपी के प्रमुख शरद पवार पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे को सम्मानित करने के बाद से साथी पार्टी शिवसेना यूबीटी के निशाने पर हैं। वहीं दूसरी तरफ शिवसेना यूबीटी के शीर्ष नेता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर रहे हैं। राज्य के दोनों ही गठबंधन अंदरूनी तनातनी से जूझ रहे हैं। करीब तीन महीने पहले हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद से दोनों ही गठबंधनों महायुति और महा विकास अघाड़ी में इन दिनों मतभेद दिखाई दे रहे हैं। इसकी वजह स्थानीय निकाय चुनाव माने जा रहे हैं। दरअसल बीते साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद अब महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और ठाणे में निकाय चुनाव होने हैं और इन्हें छोटा विधानसभा चुनाव ही कहा जा रहा है। 
loader


तीन बार सीएम से मिल चुके हैं शिवसेना यूबीटी के नेता
गौरतलब है कि शिवसेना यूबीटी के शीर्ष नेताओं ने बीते करीब ढाई महीने में तीन बार सीएम फडणवीस से मुलाकात की है। आदित्य ठाकरे दो बार और उद्धव ठाकरे एक बार सीएम फडणवीस से मुलाकात कर चुके हैं। हालांकि पहले शिवसेना यूबीटी ने ही सीएम फडणवीस पर उनकी पार्टी तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। हालांकि बदले हालात में शिवसेना यूबीटी के रुख में भी बदलाव देखा जा रहा है। कुछ दिनों पहले ही सीएम फडणवीस ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से भी मुलाकात की थी और ऐसी चर्चाएं हैं कि भाजपा और मनसे के बीच गठबंधन हो सकता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


राजनीतिक विशेषज्ञों का क्या कहना है
महाराष्ट्र की राजनीति के जानकार अभय देशपांडे ने दावा किया है कि दोनों ही गठबंधन फिलहाल अपने-अपने विरोधियों को दोस्त दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। खासकर आगामी निकाय चुनावों को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है। दरअसल सभी पार्टियां हालात को भांपने की कोशिश कर रही हैं और अपने-अपने सहयोगियों को ये दिखाने की कोशिश कर रही हैं कि उनके विकल्प खुले हैं। हालांकि अभय देशपांडे ने किसी बड़े फेरबदल की आशंका से इनकार कर दिया और दावा किया कि ये सिर्फ माहौल बनाने की कोशिश भर है।

दोनों गठबंधनों में मतभेद का दावा
महा विकास अघाड़ी में शिवसेना यूबीटी, शरद पवार द्वारा पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे को सम्मानित करने से नाराज है तो शिवसेना यूबीटी के नेता कांग्रेस नेतृत्व से भी खुश नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी महायुति गठबंधन में प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति को लेकर भाजपा और शिवसेना में मतभेद होने का दावा किया जा रहा है। महायुति के नेता ये भी दावा कर रहे हैं कि सीएम फडणवीस और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed