सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Assembly Election: Does BJP use same language when PM visits Arab nations: Owaisi on ‘vote jihad’

Maharashtra: 'पीएम के अरब देशों के दौरे पर भी भाजपा करेगी...?' 'वोट जिहाद' को लेकर बरसे असदुद्दीन ओवैसी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: पवन पांडेय Updated Sat, 09 Nov 2024 05:16 PM IST
सार

 Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024:  एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने वोट जिहाद को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा कि क्या भाजपा पीएम मोदी के अरब देशों के दौरे के दौरान भी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करेगी?

विज्ञापन
Maharashtra Assembly Election: Does BJP use same language when PM visits Arab nations: Owaisi on ‘vote jihad’
असदुद्दीन ओवैसी, एआईएमआईएम प्रमुख - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम मुद्दे राजनीतिक दलों की तरफ से उठाएं जा रहे हैं। वहीं इस कड़ी में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को भाजपा नेताओं की 'वोट जिहाद' टिप्पणी पर निशाना साधा और पूछा कि क्या वे प्रधानमंत्री के अरब देशों के दौरे के समय भी यही भाषा बोलते हैं। 
Trending Videos


भाजपा पर मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने का लगाया आरोप
हैदराबाद के सांसद ने सत्तारूढ़ पार्टी पर महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या जैसे मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने का आरोप लगाया। उन्होंने छत्रपति संभाजीनगर में औरंगाबाद सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं से बातचीत की। बता दें कि एआईएमआईएम ने इस निर्वाचन क्षेत्र से नसीर सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया है, जहां उनका मुकाबला शिवसेना के मौजूदा विधायक प्रदीप जायसवाल और शिवसेना (यूबीटी) के बालासाहेब थोराट से है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


'औरंगाबाद संभाग में 300 से ज्यादा किसानों ने की आत्महत्या'
एआईएमआईएम प्रमुख ने पूछा, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य में 'वोट जिहाद' की बात कर रहे हैं। लेकिन क्या वे प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) के अरब देशों के दौरे के समय भी यही भाषा बोलते हैं। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर) संभाग में 324 किसानों ने आत्महत्या की है, लेकिन कोई इस बारे में बात नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा, इसके बजाय, फडणवीस को 'वोट जिहाद' याद आ रहा है। वे केवल एक समुदाय को निशाना बना रहे हैं। उन्हें जवाब देना चाहिए कि वे मराठा समुदाय के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने में विफल क्यों रहे।

मराठा, मुस्लिम और दलितों से एकजुट रहने की अपील
इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने मराठा, मुस्लिम और दलितों से एकजुट रहने की भी अपील की। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए, यह समय की मांग है कि मराठा, मुस्लिम और दलित एकजुट रहें और सद्भाव से रहें। औरंगाबाद सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र का एक हिस्सा है, जहां मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मराठों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। महाराष्ट्र में कुछ गैर सरकारी संगठनों की तरफ से 'वोट जिहाद' का प्रचार करने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर, ओवैसी ने कहा कि कोई भी कानून का पालन करके चुनाव प्रचार कर सकता है। उन्होंने पूछा, इसमें 'जिहाद' कहां से आ गया?।

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने क्या दिया था बयान?
कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) से मिलकर बने विपक्षी गुट महा विकास अघाड़ी (एमवीए) पर निशाना साधते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता फडणवीस ने पहले दावा किया था कि लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र के 48 निर्वाचन क्षेत्रों में से 14 में 'वोट जिहाद' देखा गया था। उन्होंने कहा था, 'धुले निर्वाचन क्षेत्र में, भाजपा उम्मीदवार ने पांच विधानसभा सीटों पर 1.9 लाख वोटों से बढ़त बनाई, हालांकि, मालेगांव सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में मतदान के कारण हमारा उम्मीदवार सिर्फ 4,000 वोटों से चुनाव हार गया'।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed