सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra civic poll PM Narendra Modi says Maharashtra stands firmly with development

Maharashtra: निकाय चुनाव में महायुति की शानदार जीत; पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- महाराष्ट्र विकास के साथ खड़ा है

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: राहुल कुमार Updated Sun, 21 Dec 2025 09:28 PM IST
सार

Maharashtra Civic Poll: महाराष्ट्र की नगर परिषदों और नगरपालिकाओं के चुनाव परिणाम आज घोषित किए गए। इन चुनावों में भाजपा समर्थित महायुति गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की है। पीएम मोदी ने इस जीत पर राज्य की जनता को बधाई दी है। 

 

विज्ञापन
Maharashtra civic poll PM Narendra Modi says Maharashtra stands firmly with development
पीएम मोदी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में  भाजपा समर्थित महायुति गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की। रविवार का जारी हुए 288 सीटों के परिणाम में महायुति को 207 सीटों पर जीत मिली। पीएम मोदी ने इस जीत के लिए महाराष्ट्र की जनता को बधाई दी है। पीएम मोदी एक्स पर लिखा कि यह लोगों पर आधारित विकास के हमारे विजन में भरोसे को दिखाता है। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी ने नगर परिषद अध्यक्ष के 207 पदों पर जीत हासिल की है।

पीएम मोदी ने की सराहना
इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ट्वीट(अब एक्स) को रिट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, महाराष्ट्र विकास के साथ मजबूती से खड़ा है! नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में बीजेपी और महायुति को आशीर्वाद देने के लिए महाराष्ट्र के लोगों का आभारी हूं। यह जन-केंद्रित विकास की हमारी सोच में लोगों के भरोसे को दर्शाता है। हम पूरे राज्य में हर नागरिक की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नई ऊर्जा के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत करने वाले भाजपा और महायुति के सभी कार्यकर्ताओं की मैं सराहना करता हूं।

विज्ञापन
विज्ञापन


फडणवीस ने जताया आभार
महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में भाजपा और महायुति को मिली बड़ी जीत पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह जीत पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की मेहनत, प्रतिबद्धता और निरंतर परिश्रम का परिणाम है। फडणवीस ने इसे ऐतिहासिक जनादेश बताया और कहा कि जनता ने एक बार फिर विकास की राजनीति पर भरोसा जताया है। फडणवीस ने इस सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण को भी बधाई दी और कहा कि उनके नेतृत्व में यह पहला चुनाव था, जिसमें पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया।

महायुति गठबंधन ने जीतीं 207, 50 आंकड़ा भी नहीं छू पाया विपक्ष 
रविवार देर शाम तक मिली जानकारी के मुताबिक 288 सीटों के परिणाम में महायुति 207 सीटें जीत चुकी है। वहीं कांग्रेस समर्थित महा विकास अघाड़ी 50 का आंकड़ा भी छू नहीं पाया है। चुनाव नतीजों में सर्वाधिक 117 सीटों पर भाजपा के नगराध्यक्ष चुने गए है। वहीं, शिवसेना के लगभग 53, अजित पवार की एनसीपी के 37 नगराध्यक्ष चुने जाने के रूझान सामने आए है।  वहीं, पार्षदों की संख्या पर गौर करें तो 2017 में 1602 के मुकाबले 2025 के चुनाव में कुल 6952 सीटों में स 3325 सीटें अकेले भाजपा ने जीती है जबकि महायुति के तौर पर 4133 सीटें (62.30 प्रतिशत) जीती है। 

विपक्ष का रहा यह हाल
इन चुनावों में महा विकास अघाड़ी ने सिर्फ 44 सीटें जीती हैं।  कांग्रेस को 28, शिवसेना (यूबीटी) के नौ और शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) आठ नगराध्यक्ष सहित कुछ सीटें अन्य के खाते में गई हैं। बता दें कि राज्य में 246 नगर परिषद और 42 नगर पंचायतों के अध्यक्ष और पार्षदों के पदों के लिए हुए चुनावों की मतगणना रविवार सुबह 10 बजे शुरू हुई थी।

स्थानीय निकाय चुनाव के परिणाम 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों का 'ट्रेलर': शिंदे
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को दावा किया कि स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों का ‘ट्रेलर’ हैं। उन्होंने शिवसेना की जीत की सराहना करते हुए कहा कि ये परिणाम उनकी पार्टी द्वारा किए गए अच्छे काम का प्रमाण हैं। उन्होंने ठाणे में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘परिणाम जनता की राजनीति से ऊपर विकास को प्राथमिकता देने की प्रवृत्ति को दर्शाते हैं। चुनावों में महायुति की शानदार जीत महज एक ट्रेलर है। महायुति आगामी नगर निगम चुनावों में भी यही प्रदर्शन दोहराएगा। उन्होंने शिवसेना (उबाठा) नेता उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, मतदाताओं ने घर बैठे लोगों को चुनाव में घर में ही बैठाए रखा है।

उन्होंने कहा, लोगों ने फैसला कर दिया है कि असली शिवसेना कौन है। हमारी विचारधारा बालासाहेब ठाकरे की है। आज इस शानदार जीत पर वह बहुत खुश होते। यह राजनीति में लिप्त लोगों के लिए एक बड़ा सबक है। जनता उन्हें नकारती है, जो उन्हें नकारते हैं।उन्होंने कहा कि शिवसेना का ‘स्ट्राइक रेट’ भी बहुत अच्छा है। शिंदे ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी ने कम सीट पर चुनाव लड़ा, लेकिन उनमें से अधिकतम सीटें जीतीं।उन्होंने कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवसेना ने महा विकास आघाडी (एमवीए) की कुल सीटों से अधिक सीटें जीती हैं।

ये भी पढ़ें: Maharashtra Local Body Elections: नगर परिषद से पार्षद तक भाजपा का दबदबा, फडणवीस बोले- जनता ने दिया बड़ा जनादेश

नितिन गडकरी ने दी की बधाई 
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा की शानदार सफलता पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है। गडकरी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आपकी, हमारी, भाजपा सबकी है और यह कार्यकर्ताओं की जीत है।उन्होंने नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में भाजपा की शानदार सफलता के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कार्यकर्ताओं की सराहना की।

मंत्री और भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने दावा किया कि महायुति ने अच्छी बढ़त बना ली है, जबकि एमवीए को करारी हार का सामना करना पड़ा है। बावनकुले ने कहा, महायुति ने महाराष्ट्र में शानदार बढ़त हासिल कर ली है और जनता ने कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) और राकांपा (एसपी) को नकार दिया है। आज जश्न का दिन है। बावनकुले ने कहा, मैंने पहले भी कहा था कि केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकारें ही महाराष्ट्र का विकास कर सकती हैं।

महायुति की जीत के लिए विपक्ष ने निर्वाचन आयोग और धनबल को जिम्मेदार ठहराया
विपक्षी दल कांग्रेस और शिवसेना (उबाठा) ने रविवार को निर्वाचन आयोग पर सत्तारूढ़ महायुति की जीत में मदद करने का आरोप लगाया।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षद पदों पर जीत हासिल करने वाले पार्टी उम्मीदवारों को बधाई दी। उन्होंने चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की मदद करने के लिए राज्य निर्वाचन निकाय को बधाई दी। शिवसेना (उबाठा) के नेता अंबदास दानवे ने महायुति की जीत का श्रेय धनबल और बाहुबल को दिया।महा विकास आघाडी के घटक दलों की तुलना में ‘महायुति’ ने अधिक सीट हासिल की हैं, जिसका श्रेय सत्ताधारी दलों द्वारा इस्तेमाल किए गए बाहुबल और धनबल को जाता है।

दानवे ने इस बात पर जोर दिया कि चुनाव परिणाम अगले महीने होने वाले 29 नगर निगमों के आगामी चुनावों को प्रभावित नहीं करेगा। उन्होंने कहा, नगर निकायों के लिए मतदाताओं का आधार विशाल है, और मुद्दे भी अलग-अलग हैं। शहरी मतदाता अलग तरह से सोचते हैं। दानवे ने कहा कि आगामी चुनावों के लिए गठबंधन की संभावना स्थानीय नेतृत्व पर निर्भर करेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed