{"_id":"6778ed5ff8760ff24706275f","slug":"maharashtra-cm-devendra-fadnavis-only-active-minister-supriya-sule-target-ajit-pawar-2025-01-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: 'सिर्फ सीएम फडणवीस सक्रिय', सुप्रिया सुले का तंज- अजित पवार का 15 दिनों से कोई बयान नहीं देखा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: 'सिर्फ सीएम फडणवीस सक्रिय', सुप्रिया सुले का तंज- अजित पवार का 15 दिनों से कोई बयान नहीं देखा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: नितिन गौतम
Updated Sat, 04 Jan 2025 02:06 PM IST
विज्ञापन
सार
सुप्रिया सुले ने कहा कि 'मैंने पिछले 15 दिनों से उनका (अजित पवार) कोई बयान नहीं देखा है। मुझे कोई जानकारी नहीं है कि उनके विभाग में क्या चल रहा है।'

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस।
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने तंज कसते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में सिर्फ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही सक्रिय हैं। सुप्रिया सुले ने कहा कि उन्होंने पिछले 15 दिनों से अजित पवार को नहीं देखा है। साथ ही कहा कि राज्य सरकार में कोई स्पष्टता नहीं है कि कौन क्या कर रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में शिवसेना यूबीटी और एनसीपी (एसपी) के नेताओं ने सीएम फडणवीस के गढ़चिरौली जाने की भी तारीफ की थी। शिवसेना यूबीटी ने तो अपने मुखपत्र सामना में एक लेख लिखकर मुख्यमंत्री को सराहा।
सुप्रिया सुले का तंज
सुप्रिया सुले ने कहा कि 'मैंने पिछले 15 दिनों से उनका (अजित पवार) कोई बयान नहीं देखा है। मुझे कोई जानकारी नहीं है कि उनके विभाग में क्या चल रहा है। मुझे टीवी पर मुख्यमंत्री हर दिन दिखते हैं और कल कुछ योजनाओं का एलान करते हुए डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी दिखे थे। सरकार में कौन क्या कर रहा है कुछ स्पष्टता नहीं है। कौन काम कर रहा है और कौन नहीं। मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी सांसदों को बुलाया और इस बात पर चर्चा की कि हमें राज्य के फायदे के लिए बजट में किन मुद्दों को उठाना चाहिए।'
विपक्षी भी कर रहे सीएम फडणवीस की तारीफ
दरअसल हाल ही में सीएम फडणवीस ने नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली का दौरा किया था। इस दौरान गढ़चिरौली पुलिस मुख्यालय में 11 नक्सलियों ने सीएम के सामने आत्मसमर्पण किया था। इनमें प्रमुख नक्सली नेता तारक्का सिदाम भी शामिल था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य जल्द ही नक्सलवाद मुक्त हो जाएगा। साथ ही सीएम ने गढ़चिरौली को स्टील सिटी के रूप में विकसित करने की बात भी कही। इसके लिए विपक्षी पार्टियां भी मुख्यमंत्री की तारीफ कर रही हैं।
शिवसेना यूबीटी ने सामना में लिखे संपादकीय कहा कि 'राज्य सरकार गढ़चिरौली में नक्सलियों का सरेंडर कराकर अच्छा काम कर रही है। पहले के संरक्षक मंत्रियों ने सिर्फ अपने एजेंट बिठाए और पैसा वसूला। हमने फडणवीस के साथ काम किया है और ये रिश्ता चलता रहेगा।' विपक्ष द्वारा सीएम फडणवीस की तारीफ के कई राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं।
संबंधित वीडियो

सुप्रिया सुले का तंज
सुप्रिया सुले ने कहा कि 'मैंने पिछले 15 दिनों से उनका (अजित पवार) कोई बयान नहीं देखा है। मुझे कोई जानकारी नहीं है कि उनके विभाग में क्या चल रहा है। मुझे टीवी पर मुख्यमंत्री हर दिन दिखते हैं और कल कुछ योजनाओं का एलान करते हुए डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी दिखे थे। सरकार में कौन क्या कर रहा है कुछ स्पष्टता नहीं है। कौन काम कर रहा है और कौन नहीं। मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी सांसदों को बुलाया और इस बात पर चर्चा की कि हमें राज्य के फायदे के लिए बजट में किन मुद्दों को उठाना चाहिए।'
विज्ञापन
विज्ञापन
विपक्षी भी कर रहे सीएम फडणवीस की तारीफ
दरअसल हाल ही में सीएम फडणवीस ने नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली का दौरा किया था। इस दौरान गढ़चिरौली पुलिस मुख्यालय में 11 नक्सलियों ने सीएम के सामने आत्मसमर्पण किया था। इनमें प्रमुख नक्सली नेता तारक्का सिदाम भी शामिल था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य जल्द ही नक्सलवाद मुक्त हो जाएगा। साथ ही सीएम ने गढ़चिरौली को स्टील सिटी के रूप में विकसित करने की बात भी कही। इसके लिए विपक्षी पार्टियां भी मुख्यमंत्री की तारीफ कर रही हैं।
शिवसेना यूबीटी ने सामना में लिखे संपादकीय कहा कि 'राज्य सरकार गढ़चिरौली में नक्सलियों का सरेंडर कराकर अच्छा काम कर रही है। पहले के संरक्षक मंत्रियों ने सिर्फ अपने एजेंट बिठाए और पैसा वसूला। हमने फडणवीस के साथ काम किया है और ये रिश्ता चलता रहेगा।' विपक्ष द्वारा सीएम फडणवीस की तारीफ के कई राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं।
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन