सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde Taking name of rehman dakait targeted Uddhav Thackeray

Maharashtra: मुंबई का 'रहमान डकैत' कौन? शिंदे के 'धुरंधर' हमले ने मचाई सनसनी; उद्धव पर था निशाना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: लव गौर Updated Sun, 14 Dec 2025 08:55 PM IST
सार

Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने रहमान डकैत का नाम लेते हुए उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। उन्होंने  ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि 'धुरंधर महायुति' इसका 'मुंहतोड़ जवाब' देगा।

विज्ञापन
Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde Taking name of rehman dakait targeted Uddhav Thackeray
उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो) - फोटो : ANI Photos
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'धुरंधर' का खुमार अब राजनीतिक बयानबाजी में भी दिखने लगा है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार (14 दिसंबर) को 'धुरंधर' के किरदार 'रहमान डकैत' का हवाला देते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों पर मुंबई को लूटने का बड़ा आरोप लगाया और सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को 'धुरंधर' करार दिया।
Trending Videos


डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर इशारों में करारा हमला करते हुए फिल्म धुरंधर के किरदारों का जिक्र किया और कहा कि "मुंबई के खजाने" को लूटने वाले "रहमान डकैत" को "धुरंधर महायुति" गठबंधन मुंहतोड़ जवाब देगा। यह ताजा राजनीतिक हमला बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) सहित नगर निगम चुनावों से पहले हुआ है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


शिंदे ने किया 'रहमान डकैत' का जिक्र
राज्य विधानसभा में 'अंतिम सप्ताह संकल्प' बहस के दौरान बोलते हुए शिंदे ने विधान परिषद में उनकी "कम उपस्थिति" और जिसे उन्होंने (हिंदुत्व) विचारधारा के साथ विश्वासघात कहा, उस पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख को निशाना बनाने के लिए शायरी और व्यंग्य का इस्तेमाल किया। बहस के दौरान बोलते हुए शिंदे ने "रहमान डकैत" का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि शिवसेना के बृहन्मुंबई नगर निगम पर लंबे समय तक शासन के दौरान ऐसे लोगों ने "मुंबई के खजाने को लूटा" था। ठाकरे का नाम लिए बिना शिंदे ने कहा कि "धुरंधर महायुति" इसका "मुंहतोड़ जवाब" देंगे।

'मौजूदा महायुति सिर्फ एक ट्रेलर, असली पिक्चर अभी बाकी'
अविभाजित शिवसेना के बृहन्मुंबई नगर निगम में लंबे कार्यकाल का जिक्र करते हुए शिंदे ने कहा, "यह रहमान डकैत कौन है? जिसने मुंबई के खजाने को लूटा? मैं व्यक्तिगत हमले नहीं करता, लेकिन ऐसे कई रहमान डकैत आए और चले गए। यह 'धुरंधर महायुति' उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी। मौजूदा महायुति सिर्फ एक ट्रेलर है- असली पिक्चर अभी बाकी है।"

ये भी पढ़ें: Mumbai Fraud Case: मुंबई में ठगों ने शख्स से की दोस्ती, फिर नकली सोने के गहने देकर ऐठ लिए 25 लाख, 5 गिरफ्तार

बता दें कि महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी शामिल हैं। महायुति सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए शिंदे ने सीबीएसई पाठ्यक्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज पर 21 पन्नों का अध्याय शामिल करने के लिए शिक्षा मंत्री की तारीफ की। वहीं ठाकरे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दूसरों के बारे में बुरा बोलने से किसी का चरित्र बेहतर नहीं होता।

'वह सच्चा उत्तराधिकारी नहीं हो सकता', शिंदे का बड़ा हमला
शिंदे ने कहा, "जिस व्यक्ति ने सत्ता के लिए विश्वास और विचारधारा का सौदा किया, वह सच्चा उत्तराधिकारी नहीं हो सकता," यह बात उन्होंने शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की हिंदुत्व विरासत की ओर इशारा करते हुए कही। उपमुख्यमंत्री के पद की संवैधानिकता पर ठाकरे के हालिया सवाल का जवाब देते हुए शिंदे ने कहा, "जब मैं मुख्यमंत्री बना, तो आपने मुझे गैर-संवैधानिक कहा और मुझे हटाना चाहते थे। अब आप मुझे उपमुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते हैं।"

ये भी पढ़ें: कौन था रहमान डकैत जिसने खुद की ही मां को उतारा था मौत के घाट ? 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना ने निभाया इसका किरदार

कुछ लोग सदन में दो घंटे भी नहीं बैठ सकते: शिंदे
सरकारी योजनाओं को 'गेम-चेंजर' बताते हुए शिंदे ने जोर देकर कहा कि महायुति आगामी नगर निगम चुनाव जीतेगी और साबित करेगी कि सहयोगी "असली धुरंधर" हैं। उन्होंने एमएलसी ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, "हमने विधानसभा को रात 2 बजे तक चलाया, लेकिन कुछ लोग सदन में दो घंटे भी नहीं बैठ सकते। कुछ विधायक सेशन को टूरिज्म की तरह लेते हैं।" उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि हाल ही में खत्म हुए शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष ने आम लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाने में नाकाम रहा।

अन्य वीडियो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed