सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Hindi Updates MCOCA Narhari Zirwal Mumbai Nagpur Pune Education Politics Crime and other News

Maharashtra: पालघर में महिला से चाकू की नोक पर लूटपाट; लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में लातूर से युवक गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला। Published by: ज्योति भास्कर Updated Wed, 19 Nov 2025 01:21 AM IST
विज्ञापन
Maharashtra Hindi Updates MCOCA Narhari Zirwal Mumbai Nagpur Pune Education Politics Crime and other News
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि फ्रीगमेंटेशन एक्ट का उल्लंघन कर खरीदी गई छोटी भूमि के टुकड़ों का निःशुल्क नियमितीकरण किया जाएगा। इस फैसले से राज्य के लगभग 60 लाख संपत्ति धारकों और करीब तीन करोड़ नागरिकों को लाभ मिलने की उम्मीद है। मंत्री ने कहा कि 'फ्रैगमेंटेशन एक्ट के विरुद्ध लेनदेन' संबंधी प्रविष्टियां अब 7/12 जमीन दस्तावेज से हटा दी जाएंगी। राजस्व विभाग ने बताया कि नई आठ-सूत्रीय प्रक्रिया 15 नवंबर 1965 से 15 अक्टूबर 2024 के बीच किए गए लेनदेन पर लागू होगी। यह निर्णय MMRDA, पुणे और नवी मुंबई की नियोजन सीमाओं, गैर-कृषि क्षेत्रों, कैंटोनमेंट भूमि और गांवों के आसपास के क्षेत्रों पर भी लागू है। नए नियमों के तहत भूमि मालिक अपने नाम 7/12 दस्तावेज में दर्ज करा सकेंगे, रद्द की गई म्यूटेशन प्रविष्टियों की पुनः जांच कर उन्हें मंजूरी दी जाएगी। नोटरी या स्टांप पेपर पर किए अनधिकृत सौदों को भी पंजीयन के बाद मान्यता मिलेगी। पहले बाजार मूल्य का 25% (बाद में 5%) जुर्माना देना पड़ता था, जिसे अब पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है।
Trending Videos


लातूर: लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में युवक गिरफ्तार
महाराष्ट्र के लातूर शहर की पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और उसे परेशान करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के 20 घंटे के भीतर ही पुलिस ने अदालत में आरोपपत्र भी दाखिल कर दिया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस ने बताया कि आरोपी इस्राइल कलीम पठान (27 वर्षीय) ने सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे लड़की के घर में अवैध रूप से घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की। सूचना मिलने के बाद गांधी चौक थाने में तुरंत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे के निर्देश पर आरोपी पठान को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया गया। बताया गया कि वह नाबालिग लड़की का पीछा भी कर रहा था। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पठान को गिरफ्तार कर लिया गया और सिर्फ 20 घंटे के भीतर अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर दिया गया। 

महाराष्ट्र: पालघर जिले में गृहिणी को चाकू की नोक पर लूटा 
महाराष्ट्र के पालघर जिले में तीन लोगों ने चाकू दिखाकर एक गृहिणी के साथ कथित तौर पर लूटपाट की। घटना महिला के तीसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में हुई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह वारदात मंगलवार को वसई क्षेत्र के सतीवाली में हुई। पुलिस उपायुक्त पूर्णिमा चोगुले ने बताया कि तीन लोगों ने महिला के घर की घंटी बजाई। जैसे ही महिला ने दरवाजा खोला, वे जबरदस्ती अंदर घुस गए। आरोपियों ने चाकू दिखाकर उससे करीब चार तोला सोने के गहने और नकदी लूट ली। मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस के अधिकारी ने बताया कि हमले का विरोध करने पर महिला को हल्की चोटें आईं, जबकि उसका बच्चा सुरक्षित है, जो फ्लैट में मौजूद था। उन्होंने कहा, लुटेरों की तलाश के लिए टीमें बनाई गई हैं। हम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और अपराधियों को पकड़कर ही रहेंगे। 

महाराष्ट्र: 31 साल से फरार चोरी का आरोपी लातूर में पकड़ा गया
महाराष्ट्र के लातूर शहर में पुलिस ने एक 55 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो कथित रूप से चोरी करने के बाद 31 साल से फरार था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दीपक निवृत्ति कांबले उन तीन आरोपियों में से एक है, जिसने फरवरी 1994 में जिन्नत सोसायटी निवासी दत्तू बाबू नवघन के घर में चोरी की थी। आरोपियों ने घर से 11 हजार रुपये नकद, 24 साड़ियां और कई घरेलू सामान चुरा लिए थे। मामला दर्ज होने के बाद से मुख्य आरोपी कांबले गायब  था। 

हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि विलासनगर निवासी कांबले चुपचाप वापस लौट आया है और उसी इलाके में रह रहा है। विवरण की पुष्टि के बाद पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। एक स्थानीय अदालत ने कांबले को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

महाराष्ट्र में गुटखा व्यापार पर नकेल, MCOCA लगाने पर विचार
महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) मंत्री नर्हारी जिरवाल ने मंगलवार को कहा कि राज्य में गुटखा और तंबाकू युक्त उत्पादों के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद, बड़ी मात्रा में अवैध गुटखा बाहरी राज्यों से महाराष्ट्र में पहुंच रहा है, जिससे छात्रों और युवाओं को गंभीर नुकसान हो रहा है। राज्य सरकार गुटखा कंपनियों के मालिकों, प्रमुख संचालकों और इस अवैध व्यापार के मास्टरमाइंड्स के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) लगाने पर विचार कर रही है। जिरवाल ने कहा कि महाराष्ट्र में गुटखा और पान मसाला की तस्करी व बिक्री की घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं। सरकार विधि व न्याय विभाग से यह राय मांगेगी कि क्या MCOCA के तहत ऐसे अपराध दर्ज किए जा सकते हैं। मंत्रालय में प्रतिबंधित खाद्य उत्पादों पर कार्रवाई को लेकर हुई बैठक में जिरवाल ने अधिकारियों को जिला स्तर पर जागरूकता अभियान तेज करने का निर्देश दिया। सरकार द्वारा संशोधित MCOCA में अब मादक पदार्थों जैसे रासायनिक पदार्थों की तस्करी और निर्माण भी शामिल हैं, जिनके तहत कड़ी जमानत शर्तें और विस्तारित चार्जशीट अवधि जैसी कठोर प्रावधान लागू होते हैं।

महाराष्ट्र में 31 बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया
महाराष्ट्र के बीड जिले में पुलिस ने 31 लोगों को बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराया है। सभी लोग आदिवासी समुदाय से है और जलगांव जिले के रहने वाले हैं। अधिकारी ने बताया कि उन्हें तीन महीने से माजलगांव तालुका में जबरन मजदूरी कराई जा रही थी। रिश्तेदारों की ओर से दर्ज शिकायत के बाद मामले का खुलासा किया है। कलेक्टर विवेक जॉनसन ने कहा कि वह मजदूरों के बच्चों की शिक्षा के लिए अपने जलगांव समकक्ष के साथ समन्वय करेंगे।

पुणे लैंड डील विवाद: भूमि सौदे की रिपोर्ट में तीन लोगों पर आरोप; पार्थ पवार का नाम नहीं
महाराष्ट्र के पुणे में हुई एक लैंड डील मामले में कथित अनियमितता की जांच संयुक्त पंजीकरण महानिरीक्षक (आईजीआर) की अध्यक्षता वाली समिति कर रही है। समिति ने 300 करोड़ रुपये के विवादास्पद भूमि सौदे से जुड़ी अपनी रिपोर्ट में उप-पंजीयक, दो अन्य लोगों पर आरोप लगाए हैं। इसमें राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ का नाम शामिल नहीं है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने तीन सदस्यीय समिति की रिपोर्ट के बारे बताया, 'पूरे विक्रय पत्र में पार्थ पवार का नाम दर्ज नहीं है, इसलिए उन्हें जाँच में आरोपित नहीं किया जा सकता।' बता दें कि समिति के अध्यक्ष संयुक्त महानिरीक्षक राजेंद्र मुथे ने रिपोर्ट महानिरीक्षक रविंद्र बिनवाडे को सौंपी। बिनवाडे ने इसे पुणे संभागीय आयुक्त चंद्रकांत पुलकुंडवार को भेज दिया। रिपोर्ट में उन सभी लोगों को आरोपित किया गया है जो इस सौदे में सीधे तौर पर शामिल थे। इन लोगों में निलंबित सरकारी अधिकारी (सब-रजिस्ट्रार) रवींद्र तारू भी शामिल हैं। रिपोर्ट में नामजद अन्य दो लोगों के नाम दिग्विजय पाटिल और शीतल तेजवानी हैं। पुलिस ने प्राथमिकी में तारू, पाटिल और तेजवानी को आरोपी बनाया गया है।

राज ठाकरे के बेटे अमित को पुलिस ने दिया नोटिस, जानें क्यों घर पहुंची नवी मुंबई पुलिस

नवी मुंबई पुलिस की एक टीम बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को नोटिस देने के लिए उनके आवास पर पहुंची। अमित ठाकरे नेरुल में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा का कथित तौर पर जबरन अनावरण करने के सिलसिले में मुकदमे का सामना कर रहे है।

नेरुल पुलिस थाने के अधिकारी दोपहर में दादर में राज ठाकरे के आवास शिवतीर्थ पहुंचे। अमित ठाकरे और अन्य के खिलाफ दर्ज मामले में सात साल से कम की सजा का प्रावधान है, इसलिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 35 के तहत नोटिस जारी किया गया।

अमित ठाकरे और करीब 70 अन्य लोगों पर पिछले सप्ताह छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का आवरण बलपूर्वक हटाने और बिना अनुमति जुलूस निकालने, अवैध जमावड़ा करने तथा पुलिसकर्मियों के कार्य में बाधा पहुंचाने जैसे आरोप लगाए गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed