Maharashtra: ठाणे में वाहन की टक्कर से महिला की मौत; नाशिक में रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसा, दो की मौत


महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। यह हादसा रविवार रात करीब 11.30 बजे घोड़बंदर रोड पर विजय गार्डन हाउसिंग सोसाइटी के पास स्काइवॉक ब्रिज के नीचे हुआ। पुलिस के मुताबिक, युवक और महिला पार्टी से लौट रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पीछे बैठी महिला, जिसकी पहचान स्वाती के रूप में हुई है, सड़क पर गिर गई और उसी वाहन के नीचे आ गई। उसे गंभीर सिर की चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
नाशिक में रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसा, दो लोगों की मौत
नाशिक जिले में शनिवार रात रेलवे ट्रैक पार करते समय दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। यह जानकारी सेंट्रल रेलवे ने सोमवार को दी। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ये लोग ट्रेन यात्री नहीं थे, बल्कि ट्रैक पार कर रहे थे। सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि यह हादसा नाशिक और ओढा स्टेशन के बीच हुआ। कुछ लोग, जो ट्रेन में यात्रा नहीं कर रहे थे, ट्रैक पार करते समय दो ट्रेनों की चपेट में आ गए।
उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि मुंबई से रक्सौल (बिहार) जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से तीन युवक गिर पड़े, जिससे दो की मौत हो गई और एक घायल हुआ। रेलवे ने इन खबरों को झूठा बताया और कहा कि ऐसा कोई हादसा ट्रेन में नहीं हुआ।
घायल व्यक्ति, जिसकी पहचान जिमल श्यामजी के रूप में हुई है, को होश आने के बाद उसने बताया कि वे लोग मजदूर हैं और मालेगांव से शिर्डी घूमने के बाद नाशिक आए थे। नाशिक में शराब पीने के बाद जब वे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी दोनों दिशाओं से ट्रेनें आ गईं और यह हादसा हो गया।
मुंबई के शिवाजी पार्क निवासियों की अपील- रात 10 बजे के बाद पटाखे बैन हों
मध्य मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क क्षेत्र के निवासियों ने रात 10 बजे के बाद पटाखे फोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अधिकारियों के अनुसार, छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क रेसिडेंट्स वेलफेयर एएलएम ने 13 अक्टूबर को पुलिस स्टेशन में आवेदन देकर यह मांग की। निवासियों ने बॉम्बे हाई कोर्ट के उस आदेश के सख्त पालन की अपील की है, जिसमें रात 10 बजे के बाद पटाखे फोड़ने पर रोक लगाई गई है। उनका कहना है कि इससे त्योहारों के दौरान शांति बनी रहेगी और वायु व ध्वनि प्रदूषण में कमी आएगी। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
वर्ली की चॉल में लगी आग
मुंबई के वर्ली क्षेत्र में रविवार रात एक चाल में आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार, यह आग नारायण हार्डीकर रोड स्थित महाकाली नगर में रात करीब 8:45 बजे भड़की। मुंबई फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मौके पर चार फायर इंजन और अन्य दमकल वाहन भेजे गए हैं। आग को चारों ओर से घेर लिया गया है और जल्द ही बुझा लिया जाएगा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। आग ने एक मंजिला संरचना के सात से आठ कमरों को प्रभावित किया है।
मुंबई एयरपोर्ट पर 1.6 करोड़ सोने की तस्करी में दो को किया गिरफ्तार
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई एयरपोर्ट पर विदेशी मूल का 1.6 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त कर दो सफाई कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह सिंडिकेट अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का उपयोग कर जहाज में सोना छिपाता था, जिसे एयरपोर्ट के कर्मचारी बाद में निकालते थे।
गोंदिया पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता महादेवराव शिवणकर का निधन
महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता महादेवराव सुखाजी शिवणकर का सोमवार सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। उनके बेटे विजय शिवणकर ने बताया कि उन्होंने अमगांव स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली।
महादेवराव शिवणकर पांच बार अमगांव से विधायक रह चुके थे और लोकसभा में चिमूर सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके थे। वे भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे। साल 1999 में उन्होंने भंडारा जिले का विभाजन कर नया गोंदिया जिला बनाने की घोषणा की थी। 1990 के दशक में मनोहर जोशी सरकार में वे राज्य के सिंचाई और वित्त मंत्री रहे।