{"_id":"68b9d53aee4108791005042a","slug":"maharashtra-malad-shop-fire-updates-firecracker-shop-mumbai-fire-tenders-extinguishing-operation-hindi-news-2025-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Malad Shop Fire: मुंबई के पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, दमकलकर्मी कर रहे कड़ी मशक्कत; फिलहाल नुकसान की खबर नहीं","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Malad Shop Fire: मुंबई के पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, दमकलकर्मी कर रहे कड़ी मशक्कत; फिलहाल नुकसान की खबर नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Thu, 04 Sep 2025 11:36 PM IST
विज्ञापन
सार
मुंबई के मलाड में पटाखा दुकान में लगी आग के कारण बड़े नुकसान की आशंका है। दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मलाड के पटाखा दुकान में लगी आग
- फोटो : एएनआई वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
मुंबई के मलाड में स्थित एक पटाखा दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। फिलहाल, नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है। आग लगने के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है।
आग लगने के इस मामले में मलाड के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (एसीपी) हेमंत सावंत ने बताया, मलाड पश्चिम के सोमवारी बाजार इलाके में आग लगी। यहां कई छोटी दुकानें हैं। आग एक पटाखे की दुकान में लगी। दुकान का मालिक लाइसेंस धारक है और शुरुआती जांच के मुताबिक ऐसा लगता है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। असली कारण जांच के बाद ही पता चलेगा। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास कर रही हैं। स्थिति नियंत्रण में है। किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।

Trending Videos
दमकलकर्मियों के प्रयास पर पुलिस अधिकारी ने क्या बताया?#WATCH | Mumbai: Fire broke out at a firecracker shop in the Malad area. Fire tenders are present at the spot. pic.twitter.com/Hzmj21s9yR
विज्ञापन— ANI (@ANI) September 4, 2025विज्ञापन
आग लगने के इस मामले में मलाड के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (एसीपी) हेमंत सावंत ने बताया, मलाड पश्चिम के सोमवारी बाजार इलाके में आग लगी। यहां कई छोटी दुकानें हैं। आग एक पटाखे की दुकान में लगी। दुकान का मालिक लाइसेंस धारक है और शुरुआती जांच के मुताबिक ऐसा लगता है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। असली कारण जांच के बाद ही पता चलेगा। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास कर रही हैं। स्थिति नियंत्रण में है। किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।
#WATCH | Mumbai: Malad ACP Hemant Sawant says, "This is the somwaari bazar area of Malad West and there are many small shops here. The fire broke out in a firecracker shop. The owner is a licence holder and it appears that the fire broke out due to a short circuit... Fire… https://t.co/ug1qvQnxXM pic.twitter.com/8RxKm9Sa5r
— ANI (@ANI) September 4, 2025