सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Maratha OBC reservation dispute Sanjay Raut urges dialogue with CM Fadnavis

मराठा-ओबीसी आरक्षण विवाद: संजय राउत ने फडणवीस से किया संवाद का आग्रह, आत्महत्याओं के मामले पर जताई चिंता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 13 Sep 2025 05:49 PM IST
सार

मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र में तनाव बढ़ता जा रहा है। शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अपील की है कि वे मराठा और ओबीसी नेताओं से संवाद कर शांति स्थापित करें। लातूर में आत्महत्या की घटना के बाद राउत ने मराठवाड़ा में प्रेस वार्ता कर विवाद सुलझाने की मांग की।

विज्ञापन
Maharashtra Maratha OBC reservation dispute Sanjay Raut urges dialogue with CM Fadnavis
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर चल रहे तनाव के बीच राज्यभर की सियासत को गर्म कर रखा है। ऐसे में अब शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अपील की कि वे मराठा और ओबीसी समुदायों के नेताओं से संवाद करें और आरक्षण को लेकर उत्पन्न अशांति को खत्म करें। राउत ने कहा कि आरक्षण विवाद की वजह से राज्य में आत्महत्याओं की घटनाएं हो रही हैं।

Trending Videos

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने दो सितंबर को एक सरकारी आदेश जारी किया था, जिसके तहत मराठा समुदाय के योग्य सदस्य कुनबी जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे ओबीसी समुदाय में असंतोष फैल गया है क्योंकि मराठा भी ओबीसी आरक्षण का दावा कर सकेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- SIR: एसआईआर पर नजर रखने के लिए कांग्रेस तैयार कर रही 30 हजार बूथ स्तरीय एजेंट,इन राज्यों के लिए बनाई ये रणनीति

इसी सिलसिले में विवाद ज्यादा तब बढ़ गया जब कथित तौर पर लातूर जिले के 35 वर्षीय भरत कराड ने इस विवाद से जुड़ी चिंता के कारण आत्महत्या कर ली। इसको लेकर राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री को मराठवाड़ा में प्रेस वार्ता कर आरक्षण विवाद से जुड़ी जनता की चिंताओं का समाधान करना चाहिए। इस मौके पर मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे और ओबीसी नेता तथा एनसीपी मंत्री छगन भुजबल को भी शामिल करना जरूरी है।

ये भी पढ़ें:- Congress: गौरव गोगोई ने PM के मणिपुर दौरे पर साधा निशाना, कहा- जमीनी हकीकत पर नहीं, मोदी की छवि चमकाने पर फोकस

मनसे के साथ गठबंधन पर भी बोले राउत
इसके साथ ही संजय राउत ने कांग्रेस के शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के बीच गठबंधन की चर्चाओं को लेकर कहा कि कांग्रेस में इस मुद्दे को लेकर कोई असंतोष नहीं है। उन्होंने बताया कि दोनों दलों के बीच बातचीत जारी है और यह गठबंधन लोकसभा चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण होगा। गौरतलब है कि शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) मिलकर महाराष्ट्र की विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन चला रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed