सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra News Today updates Mumbai Pune Nagpur politics crime Govt and other News IN Hindi

Maharashtra: कबूतरों को दाना खिलाने के लिए अदालत ने लगाया 5000 रुपये का जुर्माना, बताया इंसानों के लिए खतरा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Fri, 26 Dec 2025 12:58 PM IST
विज्ञापन
Maharashtra News Today updates Mumbai Pune Nagpur politics crime Govt and other News IN Hindi
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
ठाणे के आदिवासी बच्चों के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि जिले की मुरबाद तहसील में गुरुवार को एक सरकारी 'आश्रम' (आवासीय) स्कूल में एक 16 वर्षीय लड़की ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
Trending Videos


एक अधिकारी ने बताया कि कक्षा 10 की छात्रा सुबह मोरोशी गांव के स्कूल में अपने छात्रावास के कमरे में फांसी पर लटकी हुई मिली। उन्होंने आगे कहा कि कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। कुछ अभिभावकों ने हाल ही में स्कूल में अनुचित रूप से कठोर अनुशासन की शिकायत की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अपने दौरे के दौरान जनजातीय विकास मंत्री अशोक उइके ने स्कूल में सुविधाओं की कमी पर असंतोष व्यक्त किया था। अधिकारी ने बताया कि मुरबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

नवी मुंबई की केमिकल कंपनी में लगी भीषण आग
नवी मुंबई के तालोजा महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में एक रासायनिक कंपनी में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही तीन दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मी आग बुझाने और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।धुआं आसपास के इलाकों में फैल गया है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इस घटना के संबंध में और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले बुधवार को तड़के सिद्धार्थ नगर के खोनी गांव में एक पावर लूम फैक्ट्री में आग लग गई थी। घटनास्थल पर एक सिलेंडर फटने से आग और भड़क उठी, जिसके परिणामस्वरूप एक दमकलकर्मी घायल हो गया।दमकल अधिकारियों के अनुसार, आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया।

पुणे में शराब के अड्डे से 1 करोड़ रुपये नकद बरामद, हिरासत में 3 लोग

पुणे पुलिस ने गुरुवार को कोंढवा में एक शराब के अड्डे पर छापा मारकर 1 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। पुलिस ने बताया कि 2 लाख रुपये की शराब भी जब्त की गई। आगे कहा कि इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनकी पहचान अमर कौर उर्फ मुद्रीकौर दादासिंह जूनी, दिलदार सिंह दादा सिंह जूनी, देवश्री जूनी सिंह के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी निषेधाज्ञा के तहत की गई थी। जब्त की गई 1 करोड़ रुपये की नकदी 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के नोटों में थी। आगे की जांच जारी है।

वसई की एक फैक्ट्री में महिला मिली मृत, परिजनों ने साजिश का आरोप लगाया

एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि वसई की एक औद्योगिक इकाई में 24 वर्षीय महिला श्रमिक मृत पाई गई। वालिव पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम को भुइपाड़ा स्थित एक यूनिट में उसका शव मिला।

उन्होंने आगे कहा, "हमें शक है कि यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन उसके परिजनों का आरोप है कि इसमें कुछ गड़बड़ी हुई है। आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।"

ठाणे के घनी आबादी वाले इलाके में तेंदुए की गतिविधि देखी गई
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार दोपहर को ठाणे के घनी आबादी वाले पोखरण रोड नंबर 2 इलाके में एक तेंदुआ देखा गया, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई।उन्होंने बताया कि इसे बेथानी अस्पताल के पास एक बंद पड़ी फैक्ट्री में देखा गया, जिसके बाद वन विभाग और वर्तक नगर पुलिस स्टेशन की टीमें मौके पर पहुंचीं।

वन विभाग के अधिकारी नरेंद्र मुथे ने कहा, "हमने इलाके में गश्त तेज कर दी है और तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि करने और उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कारखाने परिसर के अंदर कैमरा ट्रैप लगाने की प्रक्रिया में हैं।"

पुणे के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को एटीएस ने एक बार फिर हिरासत में लिया

महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार सॉफ्टवेयर इंजीनियर जुबैर हंगरगेकर को फिर से हिरासत में ले लिया है और अदालत को बताया है कि वह उसके टेलीग्राम खाते में पाए गए अफगानिस्तान और हांगकांग के आईपी पतों की जांच कर रहा है। बुधवार को एटीएस ने दूसरी बार हंगरगेकर को हिरासत में लिया, जिसे अक्टूबर में अल कायदा और 'अल कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट' जैसे प्रतिबंधित संगठनों से कथित संबंधों के साथ-साथ कट्टरपंथी गतिविधियों में संदिग्ध संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के लिए विशेष न्यायालय ने उन्हें 3 जनवरी तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया।

मुंबई : अंधेरी में 23 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग 40 लोगों को सुरक्षित बचाया

अंधेरी वेस्ट इलाके में 23 मंजिला सोरेंटो टावर में बृहस्पतिवार की सुबह भीषण आग लग गई। वीरा देसाई रोड स्थित इस इमारत में लगी आग से इलाके में हड़कंप मच गया। दमकल विभाग की मुस्तैदी के चलते 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। राहत की बात है कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार आग सुबह 10 बजे लगी। धुआं फैलने के कारण लोग ऊपरी मंजिलों पर फंस गए थे। दमकलकर्मियों ने 16वें फ्लोर के रिफ्यूज एरिया से 30-40 लोगों को सीढ़ियों के जरिये बाहर निकाला। 15वें फ्लोर पर फंसे 3 लोगों को श्वसन उपकरण की मदद से सुरक्षित बचाया गया। आग ने इमारत के 12वें, 13वें और 14वें तल को भारी नुकसान पहुंचाया है। जांच में सामने आया है कि इलेक्ट्रिकल शाफ्ट की वायरिंग के कारण आग 10वें से 21वें फ्लोर तक फैल गई थी।

डेटिंग एप पर कारोबारी से दोस्ती कर महिला ने ठगे 53 लाख रुपये

महाराष्ट्र के मुंबई में 52 साल के कारोबारी से डेटिंग एप पर दोस्ती गांठ कर एक महिला ने 53 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि महिला ने कारोबारी काे एक योजना में निवेश करने का लालच देकर ठगी की है। पीड़ित लॉजिस्टिक्स के साथ ही मार्केटिंग कंपनी भी चलाता है।

पुिलस के अनुसार, कारोबारी ने एक डेटिंग एप पर अकाउंट बनाया था। इस पर उसे जुहू की  प्रियंका गुप्ता से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। इसके बाद दोनों में व्हाट्सएप पर चैट शुरू हुई। इसके बाद महिला ने कारोबारी को भारी मुनाफे का लालच दे सोने की ट्रेडिंग करने वाली मार्केट एक्सेस नाम की कंपनी में निवेश कराया। महिला ने कंपनी के प्लेटफॉर्म पर कारोबारी का अकाउंट बना उससे कुल 53.30 लाख रुपये जमा करवाए। इस खाते में वर्चुअल बैलेंस बढ़ाकर 1.08 करोड़ रुपये दिखाया गया, पर जब कारोबारी ने कुछ पैसे निकालने की कोशिश की, तो कंपनी ने 30 फीसदी जमा कराने को कहा। इसके बाद कारोबारी ने ठगी का पता चलने पर केस दर्ज कराया।

कबूतरों को दाना खिलाने के लिए अदालत ने लगाया 5000 रुपये का जुर्माना

मुंबई की एक कोर्ट ने एक बिजनेसमैन को सार्वजनिक जगह पर कबूतरों को दाना खिलाने का दोषी ठहराया है और उसे सजा के तौर पर 5,000 रुपये का जुर्माना भरने का निर्देश दिया है। अदालत ने कहा कि उसका यह काम लोगों के बीच खतरनाक संक्रमण फैला सकता है। यह आदेश बृहन्मुंबई नगर निगम द्वारा शहर के अधिकांश हिस्सों में कबूतरों को खाना खिलाने पर रोक लगाने के महीनों बाद आया है, जिसमें कबूतरों को दाना खिलाना सार्वजनिक परेशानी और लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बताया गया था।

दादर निवासी नितिन सेठ (52) को 1 अगस्त को शहर के माहिम इलाके में अब बंद हो चुके 'कबूतरखाना' में कबूतरों को दाना खिलाने के आरोप में पकड़ा गया था। एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट वी यू मिसाल (बांद्रा) ने 22 दिसंबर को सेठ को दोषी ठहराया, जब उसने स्वेच्छा से आरोपों को स्वीकार कर लिया और नरमी बरतने की गुहार लगाई। उसकी गुहार स्वीकार करते हुए, कोर्ट ने उसे 5,000 रुपये का जुर्माना भरने की सजा सुनाई। मजिस्ट्रेट ने उस पर मानव जीवन, स्वास्थ्य या सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले कृत्यों और भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 (b) के तहत सरकारी आदेश का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed