{"_id":"633aa1b13863e471731563c8","slug":"maharashtra-person-who-threatened-cm-eknath-shinde-arrested","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: सीएम शिंदे को धमकी देने वाला गिरफ्तार, लोनावला के होटल में हत्या की साजिश का किया था दावा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: सीएम शिंदे को धमकी देने वाला गिरफ्तार, लोनावला के होटल में हत्या की साजिश का किया था दावा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Mon, 03 Oct 2022 06:45 PM IST
विज्ञापन
सार
एक दिन पहले पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की हत्या की साजिश रचे जाने का दावा किया था। आरोपी का दावा था कि लोनावाला के एक होटल में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की हत्या की साजिश रची गई है।

एकनाथ शिंदे
- फोटो : Social Media
विस्तार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसकी जानकारी दी। हालांकि, आरोपी के बारे में उन्होंने किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में सुरक्षा के सभी पहलुओं पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
विज्ञापन

Trending Videos
एक दिन पहले पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की हत्या की साजिश रचे जाने का दावा किया था। आरोपी का दावा था कि लोनावला के एक होटल में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की हत्या की साजिश रची गई है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों की जांच में पता चला है कि पुलिस को फोन करने वाला व्यक्ति अविनाश वाघमारे नशे में था और उसने होटल के मालिक को सबक सिखाने के लिए ऐसा किया। इससे पहले रविवार को शिंदे की जान को खतरा होने संबंधी विशिष्ट सूचना मिलने के बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।
शिंदे ने उद्धव पर किया कटाक्ष
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने धड़े की दशहरा रैली से पहले सोमवार को कहा कि जगह नहीं सिद्धांत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि 5 अक्टूबर को उपनगरीय मुंबई के एक व्यापारिक जिले बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के एमएमआरडीए मैदान में होने वाला उनके गुट का कार्यक्रम सफल होगा क्योंकि रैली में लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
9.8 करोड़ रुपये की कीमत की कोकिन बरामद
मुंबई एयरपोर्ट कस्टम ने अदीस अबाबा से इथियोपियाई एयरलाइंस की फ्लाइट ET-610 से पहुंचे एक यात्री से 9.8 करोड़ रुपये की कीमत की 980 ग्राम कोकीन जब्त किया। इसे अंडरगारमेंट्स में छुपाया गया था। यात्री को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।