Maharashtra: अजित पवार की पार्टी में अंदरूनी कलह; NCP नेता के अपहरण और पिटाई का आरोप, सहयोगियों पर उठी उंगली
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में अजित पवार गुट की एनसीपी उस समय विवादों में आ गई, जब पार्टी नेता जीवन घोगरे पाटिल ने अपने ही सहयोगियों पर अपहरण और बेरहमी से पिटाई कराने का आरोप लगाया। इस घटना ने इलाके में राजनीतिक हलचल और कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में अजित पवार गुट की एनसीपी उस समय विवादों में आ गई, जब पार्टी नेता जीवन घोगरे पाटिल ने अपने ही सहयोगियों पर अपहरण और बेरहमी से पिटाई कराने का आरोप लगाया। इस घटना ने इलाके में राजनीतिक हलचल और कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
विस्तार
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से जुड़े एक नेता के कथित अपहरण और बेरहमी से पिटाई की घटना ने राजनीतिक हलकों में सनसनी मचा दी है। पीड़ित नेता जीवन घोगरे पाटिल ने सीधे तौर पर अपने ही पार्टी सहयोगियों पर इस हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
पूर्व में नांदेड़ नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रह चुके जीवन घोगरे पाटिल सोमवार को अपनी टोयोटा इनोवा कार से जा रहे थे, तभी सामने से आ रही एक महिंद्रा स्कॉर्पियो ने उनका रास्ता रोक लिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि सड़क किनारे खड़े तीन युवक अचानक उनकी कार के पास पहुंचे और जबरन उन्हें स्कॉर्पियो में डालकर फरार हो गए।
अज्ञात स्थान पर ले जाकर की गई पिटाई
जीवन घोगरे पाटिल का आरोप है कि उन्हें एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया, जहां उनके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। हमलावरों ने उन्हें यह चेतावनी भी दी कि वे भविष्य के मंत्री बताए जा रहे चिखलीकर से पंगा न लें। पिटाई के बाद उन्हें एक गांव के पास छोड़ दिया गया। गंभीर रूप से घायल पाटिल को सिर में गहरी चोटें आई हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
ये भी पढ़ें:- Bangladesh: 'अभिव्यक्ति की आजादी नहीं, जान बचाना सबसे बड़ा मुद्दा..', दफ्तरों पर हमलों को लेकर बोले पत्रकार
अस्पताल से जीवन घोगरे पाटिल ने अजित पवार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से नांदेड़ में गुंडाराज खत्म करने की अपील की है। वहीं, इस घटना के विरोध में उनके समर्थकों ने मंगलवार को नांदेड़ बंद का एलान किया है।
पार्टी सहयोगियों पर गंभीर आरोप
घटना के बाद जीवन घोगरे पाटिल ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं (प्रतापराव गोविंदराव चिखलीकर और मोहनराव मारोतराव हंबर्डे) पर अपहरण और हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में मौजूदा विधायक प्रताप पाटिल चिखलीकर और पूर्व विधायक मोहनराव हंबर्डे के खिलाफ हिंसा भड़काने और उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया है।
पुलिस ने इस मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें शुबम दत्ता सुनेवाड, राहुल मारोती दसरवाड, कौस्तुभ रमेश रणवीर, विवेक नरहरी सूर्यवंशी, माधव बालाजी वाघमारे, मोहम्मद अफरोज फकीर और देवानंद भोले शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इनमें से तीन आरोपियों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड भी है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.