{"_id":"63401e7b617fd0545e647c21","slug":"maharashtra-pune-police-filed-closure-report-in-case-against-senior-ips-officer-rashmi-shukla","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pune: IPS अधिकारी केस में पुलिस ने कोर्ट में दायर की क्लोजर रिपोर्ट, फोन टैपिंग मामले में दर्ज हुआ था मुकदमा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Pune: IPS अधिकारी केस में पुलिस ने कोर्ट में दायर की क्लोजर रिपोर्ट, फोन टैपिंग मामले में दर्ज हुआ था मुकदमा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Fri, 07 Oct 2022 10:06 PM IST
विज्ञापन
सार
पुणे की तत्कालीन पुलिस आयुक्त रश्मि शुक्ला पर महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार सत्ता में रहने के दौरान नाना पटोले का गलत तरीके से फोन टैपिंग करने का आरोप लगा था।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांग्रेस नेता नाना पटोले के फोन टैपिंग मामले में शुक्रवार को पुणे पुलिस ने आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की। पुणे की तत्कालीन पुलिस आयुक्त रश्मि शुक्ला पर महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार सत्ता में रहने के दौरान नाना पटोले का गलत तरीके से फोन टैपिंग करने का आरोप लगा था। इस मामले में बुंदगार्डन पुलिस स्टेशन में भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम की धारा 26 के तहत उनपर मामला दर्ज किया गया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि अदालत में 'सी-सारांश' रिपोर्ट दाखिल की गई है। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सी-सारांश रिपोर्ट तब दायर की जाती है जब कोई मामला गलती से दर्ज किया गया हो या शिकायत दीवानी प्रकृति की पाई जाती है।
शुक्ला के खिलाफ फरवरी 2022 में दर्ज किया गया मुकदमा
शुक्ला के खिलाफ फरवरी 2022 में बुंदगार्डन पुलिस स्टेशन में भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम की धारा 26 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उस दौरान महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार सत्ता में थी। यह आरोप लगाया गया था कि पिछली भाजपा नेतृत्व वाली सरकार में गलत तरीके से नाना पटोले का फोन टैप किया गया।
हैदराबाद में तैनात हैं रश्मि शुक्ला
फिलहाल रश्मि शुक्ला हैदराबाद में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। पिछली शिवसेना के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार ने भी उनपर राज्य के खुफिया विभाग का नेतृत्व करते हुए उच्च अधिकारियों को गुमराह करके अवैध रूप से फोन टैप करने का आरोप लगाया था।
विज्ञापन

Trending Videos
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि अदालत में 'सी-सारांश' रिपोर्ट दाखिल की गई है। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सी-सारांश रिपोर्ट तब दायर की जाती है जब कोई मामला गलती से दर्ज किया गया हो या शिकायत दीवानी प्रकृति की पाई जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्ला के खिलाफ फरवरी 2022 में दर्ज किया गया मुकदमा
शुक्ला के खिलाफ फरवरी 2022 में बुंदगार्डन पुलिस स्टेशन में भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम की धारा 26 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उस दौरान महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार सत्ता में थी। यह आरोप लगाया गया था कि पिछली भाजपा नेतृत्व वाली सरकार में गलत तरीके से नाना पटोले का फोन टैप किया गया।
हैदराबाद में तैनात हैं रश्मि शुक्ला
फिलहाल रश्मि शुक्ला हैदराबाद में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। पिछली शिवसेना के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार ने भी उनपर राज्य के खुफिया विभाग का नेतृत्व करते हुए उच्च अधिकारियों को गुमराह करके अवैध रूप से फोन टैप करने का आरोप लगाया था।